ITR Filing Deadline: फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए फाइल किये गए आयकर रिटर्न (ITR) की संख्या 6 करोड़ से अधिक हो गई है। ITR रिटर्न फाइल करने वाले लोगों का ये नंबर अभी तक पिछले साल 30 जुलाई तक जमा की गई आईटीआर से अधिक है। सैलरी क्लास के लिए आज ITR फाइल करने की आखिरी तारीख है। अगर उन्हें अपनी ITR का ऑडिट कराना है, तो उनके पास रिटर्न फाइल करने के लिए थोडा और समय है।
6 करोड़ से अधिक आईटीआर हुई फाइल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ट्वीट के मुताबिक 30 जुलाई तक 6 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग 26.76 लाख आईटीआर 30 जुलाई की शाम तक फाइल किये गए हैं। विभाग ने टैक्स रिटर्न फाइलिंग के आंकड़े देते हुए कहा कि रविवार शाम 6.30 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 13 मिलियन से अधिक सफल लॉगिन दर्ज किए गए।
टैक्सपेयर्स कॉल सेंटर की ले सकते हैं मदद
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट में कहा कि आईटीआर दाखिल करने, टैक्स पेमेंट और अन्य टैक्स से जुड़ी समस्या के लिए टैक्सपेयर्स की सहायता के लिए हमारा हेल्पडेस्क 24x7 आधार पर काम कर रहा है। वह कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स और सोशल मीडिया के जरिये सहायता ले सकते हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नहीं बढ़ाएगा डेडलाइन
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने कहा था कि वह आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने की योजना नहीं बना रहा है। कम्यूनिटी ग्रुप और सोशल मीडिया पर काफी समये से लोग बाढ़ और भारी बारिश के कारण रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण लोग आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 2 हफ्ता बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं।