Get App

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। इसकी डेडलाइन नजदीक आने के साथ टैक्सपेयर्स को जरूरी डॉक्युमेंट्स जुटाना शुरू कर देना चाहिए। इससे रिटर्न भरने में गलती होने की आशंका नहीं रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 19, 2024 पर 4:33 PM
ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी, जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं
सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए फॉर्म-16 सबसे जरूरी है।

जल्दबाजी में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने पर गलती होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसा तब होता है जब टैक्सपेयर अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने की कोशिश करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि पहले से तय है। फिर रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम समय का इंतजार क्यों करना? टैक्सपेयर्स को डेडलाइन से पहले रिटर्न फाइल कर देना फायदेमंद है। आइए जानते हैं रिटर्न फाइल करने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और उन्हें कैसे डाउनलोड करना है।

सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए फॉर्म-16 सबसे जरूरी

सैलरीड टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए फॉर्म-16 (Form-16) सबसे जरूरी है। कंपनियां अपने एंप्लॉयीज को फाइनेंशियल ईयर बीत जाने के बाद फॉर्म-16 जारी करती हैं। इसमें फाइनेंशियल ईयर में एंप्लॉयी की ग्रॉस इनकम, टैक्सेबल इनकम और सैलरी से काटे गए TDS की जानकारी होती है। एंप्लॉयर्स ने एंप्लॉयीज को फॉर्म-16 जारी कर दिए हैं। इसे एंप्लॉयी सेल्फ सर्विस (ESS) वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनियों का फाइनेंस डिपार्टमेंट इस बारे में एंप्लॉयीज को मेल भेज कर पूरी जानकारी देता है।

AIS में हर ट्रांजेक्शन की मिलेगी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें