जल्दबाजी में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने पर गलती होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसा तब होता है जब टैक्सपेयर अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने की कोशिश करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि पहले से तय है। फिर रिटर्न फाइल करने के लिए अंतिम समय का इंतजार क्यों करना? टैक्सपेयर्स को डेडलाइन से पहले रिटर्न फाइल कर देना फायदेमंद है। आइए जानते हैं रिटर्न फाइल करने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी और उन्हें कैसे डाउनलोड करना है।