Silver Purity Test: चांदी का भाव इस आसमान पर है। MCX पर चांदी (Silver price today) 2.15 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। चांदी लोग अलग-अलग जरूरतों के लिए खरीदते हैं। कोई निवेश के लिए लेता है, कोई शादी-ब्याह या त्योहार पर गिफ्ट के लिए और कोई रोज पहनने वाले गहनों के तौर पर।
