Get App

Silver Purity Test: कहीं नकली चांदी तो नहीं खरीद रहे आप? जानिए पहचान के आसान तरीके

Silver Purity Test: चांदी की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है, ऐसे में नकली चांदी बिकने का खतरा भी बढ़ गया है। इससे बचने के लिए शुद्धता की जांच बेहद जरूरी हो गई है। 999, 925 जैसी ग्रेड क्या बताती हैं, असली और नकली चांदी में फर्क कैसे करें और खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें, जानिए पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:52 PM
Silver Purity Test: कहीं नकली चांदी तो नहीं खरीद रहे आप? जानिए पहचान के आसान तरीके
चांदी की ग्रेड यह बताती है कि किसी गहने या आइटम में असली चांदी कितनी मात्रा में है।

Silver Purity Test: चांदी का भाव इस आसमान पर है। MCX पर चांदी (Silver price today) 2.15 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। चांदी लोग अलग-अलग जरूरतों के लिए खरीदते हैं। कोई निवेश के लिए लेता है, कोई शादी-ब्याह या त्योहार पर गिफ्ट के लिए और कोई रोज पहनने वाले गहनों के तौर पर।

लेकिन इन सभी मामलों में सबसे अहम सवाल होता है- चांदी कितनी शुद्ध है। कई बार सस्ती डील के चक्कर में लोग कम शुद्ध या सिर्फ सिल्वर-प्लेटेड चांदी खरीद लेते हैं। इसी वजह से चांदी की शुद्धता और ग्रेड को समझना बहुत जरूरी हो जाता है।

चांदी की ग्रेड का मतलब क्या होता है?

चांदी की ग्रेड यह बताती है कि किसी गहने या आइटम में असली चांदी कितनी मात्रा में है। पूरी तरह शुद्ध चांदी बहुत नरम होती है, इसलिए उसमें मजबूती के लिए तांबा जैसी दूसरी धातुएं मिलाई जाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें