Get App

ये प्राइवेट सेक्टर बैंक दे रहा है FD पर 8.80% का छप्परफाड़ इंटरेस्ट, मोटी कमाई का है मौका

FD Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में 0.35 फीसदी ब्याज बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंक Fixed Deposit पर ब्याज बढ़ा रहे हैं। SBI, ICICI, HDFC, Yes Bank, Kotak Bank जैसे सभी बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब इस गिनती में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) भी शामिल हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2022 पर 7:43 PM
ये प्राइवेट सेक्टर बैंक दे रहा है FD पर 8.80% का छप्परफाड़ इंटरेस्ट, मोटी कमाई का है मौका
FD Rate: ज्यादातर बैंकों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा ब्याज दर देने की होड़ लगी हुई है।

FD Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में 0.35 फीसदी ब्याज बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंक Fixed Deposit पर ब्याज बढ़ा रहे हैं। SBI, ICICI, HDFC, Yes Bank, Kotak Bank जैसे सभी बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब इस गिनती में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) भी शामिल हो गया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.80 फीसदा का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये नई दरें कल 15 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं।

दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज

अगर पूरी बैंकिंग इंडस्ट्री को देखें तो जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) इस समय सबसे ज्यादा ब्याज FD पर ऑफर कर रहा है। बैंक ग्राहकों को 2 से 3 साल की एफडी पर 7.85 फीसदी ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को इसी एफडी के लिए 8.80 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट या ब्रांच जा सकते हैं।

आम नागरिकों के लिए जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jan Small Finance Bank) की नई Fixed Deposit दर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें