FD Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में 0.35 फीसदी ब्याज बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंक Fixed Deposit पर ब्याज बढ़ा रहे हैं। SBI, ICICI, HDFC, Yes Bank, Kotak Bank जैसे सभी बड़े बैंकों ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है। अब इस गिनती में जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) भी शामिल हो गया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.80 फीसदा का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये नई दरें कल 15 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं।