FD Rates: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) सीनियर सिटीजन को 500 दिनों की Fixed Deposit पर 8.85% और आम ग्राहकों को 8.15% का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक ने एक बार फिर 10 अप्रैल को एफडी की ब्याज दरों में रिवीजन किया है। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) 7 दिनों से लेकर 10 साल में में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी से लेकर 6 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) 7-14 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 15-60 दिनों की एफडी पर 4.25 फीसदी है। 61 से 90 दिन की अवधि के लिए बैंक 5.00 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है। 91 से 180 दिनों की अवधि के लिए ग्राहकों को 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 181-364 दिनों की एफडी पर ग्राहकों को 7.00 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD पर ब्याज दरें।
बैंक दे रहा है स्पेशल एफडी
जन लघु वित्त बैंक बैंक ने कहा कि एफडी पर नई ब्याज दरें एफडी योजना जन लघु वित्त बैंक के नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने घरों या ऑफिस में आराम से एफडी बुक या निवेश कर सकते हैं। Jana Small Finance Bank का 500 दिनों की एफडी पर दिया जाने वाला 8.85 फीसदी का ब्याज SCSS स्कीम यानी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम योजना से अधिक है। अभी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत ग्राहकों को 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक की स्पेशल एफडी के तहत बैंक 5 साल की एफडी पर आम लोगों को 8.15 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है।