Jet Fuel Rate Hike: लगातार दो महीने से एविएशन कंपनियों को तेल की कीमतों में राहत मिल रही थी क्योंकि तेल कंपनियों इसमें कटौती कर रही थीं। हालांकि अब तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाईन फ्यूल (ATF) का भाव बढ़ा दिया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹87,597.22 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹90,538.72 प्रति किलोलीटर हो गई है। एविएशन कंपनियों को तेल के भाव में बढ़ोतरी का झटका कितना लगा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उनके ऑपरेटिंग कॉस्ट का करीब 40 फीसदी हिस्सा इसी का होता है। ऐसे में हवाई ईंधन के भाव में उतार-चढ़ाव को लेकर ये काफी संवेदनशील होते हैं।
हर महीने की पहली तारीख को फिक्स होता है ATF का भाव
एटीएफ की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को फिक्स की जाती है। इसे इंटरनेशनल बेंचमार्क के औसत भाव और फॉरेन एक्सचेंज रेट के हिसाब से तय किया जाता है। इस महीने इनके भाव दिल्ली में बढ़ाकर ₹87,597.22 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹90,538.72 प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं। बाकी शहरों की बात करें तो कोलकाता में यह ₹90,610.9 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹93,392.79 प्रति किलोलीटर, चेन्नई में ₹90,964.43 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹93,957.1 प्रति किलोलीटर और मुंबई में ₹81,866.13 प्रति किलोलीटर से बढ़कर ₹84,642.91 प्रति किलोलीटर हो गया है।
GST के तहत लाने की हो रही तैयारी
विमानन कंपनियों को देश भर में अलग-अलग भाव पर तेल मिलता है। हालांकि अगर यह जीएसटी के दायरे में आ गया तो देश भर में इसका भाव एक हो जाएगा। पिछले महीने सितंबर में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के सलाहकार तरुण कपूर ने कहा था कि सरकार एटीएफ और नेचुरल गैस को इसी वित्त वर्ष में जीएसटी सिस्टम के तहत लाने के लिए काम कर रही है। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में तरुण ने खुद इसकी पुष्टि की थी। अभी इन पर एक्साइज ड्यूटी और वैट लगता है जिसकी दरें हर राज्य और यूनियन टेरिटरीज में अलग हैं। वैट की दरें कुछ राज्यों में 30 फीसदी तक हैं।