Jio ने लॉन्च किये 5 नए प्लान, कीमत 48 रुपये से शुरू, यहां जानियें प्लान्स के फायदे

Jio Data Plan: भारत में तेजी से बढ़ रहे क्लाउड गेमिंग मार्केट को देखते हुए रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने पांच नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें JioGames Cloud की मुफ्त सुविधा दी जा रही है। ये प्लान 48 रुपये से शुरू है

अपडेटेड May 28, 2025 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
Jio Data Plan: भारत में तेजी से बढ़ रहे क्लाउड गेमिंग मार्केट को देखते हुए रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाया है।

Jio Data Plan: भारत में तेजी से बढ़ रहे क्लाउड गेमिंग मार्केट को देखते हुए रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने पांच नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें JioGames Cloud की मुफ्त सुविधा दी जा रही है। इसका मकसद यह है कि लोग बिना महंगे हार्डवेयर के अपने मोबाइल, पीसी और Jio सेट-टॉप बॉक्स पर कंसोल जैसे गेम्स का मजा ले सकेंगे।

क्या है JioGames Cloud?

यह एक क्लाउड-आधारित गेमिंग सर्विस है जिससे यूजर बिना गेम डाउनलोड किए सीधे ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। आमतौर पर इसका सब्सक्रिप्शन 398 रुपये का होता है, लेकिन नए प्लान्स में यह सुविधा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के दी जा रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर फिलहाल केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नहीं।


Jio के नए गेमिंग प्लान्स

48 रुपये का प्लान

यह शॉर्ट-टर्म यूजर्स के लिए है जो गेमिंग को ट्राय करना चाहते हैं। इसमें 10MB डेटा और 3 दिन के लिए JioGames Cloud का एक्सेस मिलता है।

98 रुपये का प्लान

इसमें 10MB डेटा और 7 दिन के लिए गेमिंग एक्सेस मिलती है। यह एक डेटा वाउचर है, इसलिए इसे चलाने के लिए एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी है।

298 रुपये का प्लान

इसमें पूरे 28 दिन की JioGames Cloud एक्सेस के साथ 3GB डेटा दिया जाता है। यह भी एक डेटा वाउचर है और इसे एक्टिव प्लान के साथ ही यूज किया जा सकता है।

495 रुपये का प्लान

यह एक फुल पैक प्लान है, जिसमें 28 दिन तक रोजाना 1.5GB डेटा, 5GB बोनस डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 SMS मिलते हैं। इसमें JioGames Cloud, JioCinema (Disney+ Hotstar Mobile), FanCode, JioTV और JioAICloud की एक्सेस भी शामिल है।

545 रुपये का प्लान

यह सबसे प्रीमियम प्लान है, जिसमें 2GB रोजाना डेटा, 5GB बोनस डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। बाकी सभी सुविधाएं 495 रुपये वाले प्लान जैसी ही हैं। Jio के ये नए प्लान गेमिंग प्लान यूजर्स को बिना महंगे फोन या लैपटॉप के भी हाई-क्वालिटी गेमिंग का अनुभव मिलेगा। सभी प्लान Jio की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध हैं। jiogames.com से JioGames Cloud की सुविधा ली जा सकती है।

EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च होते ही आप एटीएम से निकाल सकेंगे ईपीएफ के पैसे, लेकिन क्या ईपीएफ से पैसे निकालना समझदारी है?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 28, 2025 6:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।