Jio Prepaid Plan: देश में IPL 2025 का रोमांच जोरों पर है और क्रिकेट फैंस के लिए Jio ने खास ऑफर पेश किया है। पहले 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर मिलने वाले खास फायदों की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, लेकिन अब Jio ने इसे 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिन का मुफ्त JioHotstar (4K क्वालिटी में) और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल मिलेगा।
