Reliance Jio 2 in 1 Offer: रिलायंस जियो अपने घर में रहने वाले ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है। जियो ने JioTV+ ऐप पेश किया। जियो के ऐप की खास बात यह है कि इसके जरिये यूजर्स अपने घर के 2 टीवी चला सकते हैं। साथ ही 13 ओटीटी ऐप्स और 800 चैनल मुफ्त मिलेंगे। यूजर्स एक ही JioAirFiber कनेक्शन से दो टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऑफर में 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। ये चैनल 10 से अधिक भाषाओं और 20 से अधिक जॉनर्स में मिलेंगे।