Get App

Jio का धमाकेदार ऑफर! 1 प्लान में चलाएं घर के 2 टीवी, 13 OTT ऐप्स और 800 चैनल मिलेंगे फ्री, ये है प्लान

Reliance Jio 2 in 1 Offer: रिलायंस जियो अपने घर में रहने वाले ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है। जियो ने JioTV+ ऐप पेश किया। जियो के ऐप की खास बात यह है कि इसके जरिये यूजर्स अपने घर के 2 टीवी चला सकते हैं। साथ ही 13 ओटीटी ऐप्स और 800 चैनल मुफ्त मिलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 1:13 PM
Jio का धमाकेदार ऑफर! 1 प्लान में चलाएं घर के 2 टीवी, 13 OTT ऐप्स और 800 चैनल मिलेंगे फ्री, ये है प्लान
Reliance Jio 2 in 1 Offer: रिलायंस जियो अपने घर में रहने वाले ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है।

Reliance Jio 2 in 1 Offer: रिलायंस जियो अपने घर में रहने वाले ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान लेकर आया है। जियो ने JioTV+ ऐप पेश किया। जियो के ऐप की खास बात यह है कि इसके जरिये यूजर्स अपने घर के 2 टीवी चला सकते हैं। साथ ही 13 ओटीटी ऐप्स और 800 चैनल मुफ्त मिलेंगे। यूजर्स एक ही JioAirFiber कनेक्शन से दो टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। इस ऑफर में 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। ये चैनल 10 से अधिक भाषाओं और 20 से अधिक जॉनर्स में मिलेंगे।

मिलेंगे 800 से ज्यादा चैनल्स

जियो के नए ऐप के जरिए यूजर्स जनरल एंटरटेनमेंट, न्यूज, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, किड्स, बिजनेस, और धार्मिक चैनल्स जैसे 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा JioTV+ ऐप के माध्यम से हॉटस्टार, जी5, सोनीलिव और सनएनएक्सटी जैसी 13 OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। JioTV+ ऐप की खासियत यह है कि यूजर्स एक ही लॉगिन से 13 से ज्यादा पॉपुलर OTT ऐप्स का कंटेंट देख सकते हैं। JioTV+ ऐप को खास तौर पर यूजर्स को बेस्ट एंटरटेनमेंट देने के लिए डिजाइन किया गया है।

JioTV+ ऐप की खास बातें:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें