Credit Cards

Kerala : केरल के 13 लाख सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 4000 रुपये का ‘ओणम’ बोनस देगी सरकार

राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने सोमवार को बयान में कहा कि ऐसे सरकारी कर्मचारी जो बोनस के पात्र नहीं हैं, उन्हें 2750 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा। एन बालगोपाल ने कहा कि विशेष सहायता और लाभ से राज्य के 13 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को फायदा होगा

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 8:00 PM
Story continues below Advertisement
केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को ओणम बोनस देने का ऐलान किया है।

Kerala : केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को ओणम बोनस देने का ऐलान किया है। सरकार कर्मचारियों को आगामी ओणम त्योहार के मद्देनजर 4000 रुपये का बोनस देगी। सरकार ने वित्तीय संकट के बावजूद यह निर्णय लिया है। राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने सोमवार को बयान में कहा कि ऐसे सरकारी कर्मचारी जो बोनस के पात्र नहीं हैं, उन्हें 2750 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता दिया जाएगा।

13 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को होगा फायदा

एन बालगोपाल ने कहा कि विशेष सहायता और लाभ से राज्य के 13 लाख कर्मचारियों और श्रमिकों को फायदा होगा। सर्विस पेंशनर्स और कंट्रिब्यूटरी पेंशन स्कीम के तहत रिटायर्ड कर्मचारियों को 1,000 रुपये का फेस्टिव अलाउंस दिया जाएगा। बालगोपाल ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी अपने वेतन पर 20,000 रुपये का फेस्टिव एडवांस ले सकेंगे। वहीं अस्थायी कर्मचारी 6,000 रुपये सैलरी एडवांस ले सकेंगे। बयान के मुताबिक, पिछले साल इंसेंटिव पाने वाले कॉन्ट्रैक्ट-स्कीम वर्कर्स सहित सभी कैटेगरी के कर्मचारियों को इस साल उसी दर पर बोनस मिलेगा।


केरल में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए शीघ्र वेतन

केंद्र ने ओणम के कारण केरल में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन को पहले से तय करने का फैसला किया है। 14 अगस्त 2023 को वित्त मंत्रालय ने इसकी घोषणा की। ओणम के चलते केंद्र सरकार के कर्मचारियों का अगस्त का वेतन 25 अगस्त 2023 को निकाला जा सकता है। केरल में सभी केंद्र सरकार के पेंशनर्स की पेंशन भी इस तारीख पर बैंकों/पीएओ द्वारा वितरित की जा सकती है। इसके अलावा, मंत्रालय ने कहा कि वेतन और पेंशन वितरण को एडवांस पेमेंट के रूप में माना जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।