Get App

किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख, किसानों को बजट में मिला तोहफा

Budget 2025: किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर द गई है। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ऐलान कर दिया है। यहां जानें कैसे कर सकते हैं किसान क्रेडिट स्कीम के लिए अप्लाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 11:41 AM
किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख, किसानों को बजट में मिला तोहफा
Budget 2025: बजट में किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।

Budget 2025: किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर द गई है। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज ऐलान कर दिया है। बजट पेश करते समय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडिया की इकोनॉमी सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है। एग्रीकलचर, एसएमई और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है। बजट में वित्तमंत्री ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा। इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा। इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

किसानों और एग्रीकल्चर सेक्टर पर सरकार का फोकस

सरकार का फोकस रूरल युवा, मार्जिनल फॉर्मस पर है। हमारी सरकार 100 जिलों को बढ़ावा देने का काम करेगी। हमारा लक्ष्य राज्यों के साथ मिलकर कृषि क्षेत्र का विकास करना है। सरकार फल और सब्जियों के लिए व्यापक प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। हम प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ ही सप्लाई चेन को बेहतर बनाने पर फोकस करने जा रहे हैं। मखाना बोर्ड का गठन होगा। इससे बिहार के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। इसका मकसद मखाना किसानों की स्थिति बेहतर करने के साथ ही मखाना के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर होगा।

कौन उठा सकता है किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें