कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने घटाया FD पर इंटरेस्ट, चेक करें कितना कम किया ब्याज
FD Rates: कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने चुनिंदा पीरियड वाली FD की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की कटौती की है
FD Rates: कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है।
FD Rates: कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने चुनिंदा पीरियड वाली FD की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की कटौती की है। यह अप्रैल महीने में ब्याज दरों में बैंक का दूसरा रिवीजन है। ये नई दरें 23 अप्रैल 2025 से लागू हो रही हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक ने फिर घटाई FD की ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बार फिर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती की है। यह इस महीने यानी अप्रैल 2025 की दूसरी बार दरों में बदलाव है। नई दरें 23 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक ने 365 दिन से 389 दिन एफडी पर ब्याज दर 7.10% से घटाकर 6.80% कर दी है, यानी 30 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती। वहीं 390 दिनों (12 महीने 25 दिन) की FD पर ब्याज दर 7.25% से घटकर 7.00% हो गई है।
391 दिन से 23 महीने तक की एफडी पर दरें 7.30% से घटकर 7.15% कर दी गई हैं। 23 महीने की एफडी पर अब 7.15% ब्याज मिलेगा, पहले यह 7.25% था। वहीं 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम की FD पर दर 7.15% से घटकर 7.05% कर दी गई है। 2 साल से 3 साल से कम एफडी पर अब 6.90% ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.15% था। वहीं 3 साल से 5 साल तक की FD पर दर 7.00% से घटाकर 6.90% कर दी गई है।
एक्सिस बैंक ने घटाया इंटरेस्ट
एक्सिस बैंक ने भी 3 करोड़ से कम की डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों और सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरों में रिवीजन किया है। यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी 9 अप्रैल 2025 की मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6% कर दिया था। इसके बाद से SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक, यस बैंक, IDFC बैंक और केनरा बैंक जैसे कई बड़े बैंकों ने भी चुनिंदा पीरियड की FD पर ब्याज दरों में कटौती की है। अब ग्राहकों को FD कराने से पहले ब्याज दरों की तुलना जरूर करनी चाहिए ताकि उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सके।
3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एक्सिस बैंक की ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4 प्रतिशत
46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 प्रतिशत
61 दिन से 3 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5 प्रतिशत
3 महीने से 3 महीना 24 दिन: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत
3 महीना 25 दिन से 4 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत
4 महीने से 6 महीने से कम: आम जनता के लिए 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 5.25 प्रतिशत
6 महीने से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत
9 महीने से 1 साल से कम: आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.50 प्रतिशत
1 साल से 1 साल 10 दिन से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 प्रतिशत
1 साल 11 दिन से 13 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 प्रतिशत
13 महीने से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत
15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत
18 महीने से 2 साल से कम: आम जनता के लिए 7.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम: आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम: आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 प्रतिशत
5 साल से 10 साल: आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 प्रतिशत।