कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए चार्ज स्ट्रक्चर में बड़े बदलावों की घोषणा की है। ये नए नियम 1 जून 2025 से लागू होंगे और इनमें ऑटो-डेबिट फेल होने पर चार्ज, डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC), यूटिलिटी बिल पेमेंट, एजुकेशन पेमेंट, वॉलेट लोडिंग, ऑनलाइन गेमिंग, और फ्यूल ट्रांजैक्शन पर नए चार्ज शामिल हैं। साथ ही, न्यूनतम देय राशि (Minimum Amount Due - MAD) के कैलकुलेशन का तरीका बदल दिया गया है।
ऑटो-डेबिट फेल होने पर चार्ज
अगर NACH, ECS या ऑटो-डेबिट से भुगतान फेल होता है, तो बाउंस अमाउंट पर 2% चार्ज लगेगा, जिसकी न्यूनतम राशि 450 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये होगी।
अब से MAD का कैलकुलेशन कैसे होगा
1% सभी खरीद और कैश ट्रांजैक्शनों पर,
साथ ही 100% ईएमआई, फाइनेंस चार्ज, चार्ज और टैक्स जोड़कर।
MAD की राशि 100 या Total Amount Due (TAD), जो भी कम हो, तक सीमित रहेगी।
डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) चार्ज
विदेशी व्यापार या विदेशी मर्चेंट से ट्रांजेक्शन पर।
सामान्य कार्ड्स पर 3.5% चार्ज लगेगा।
Privy League Signature (Paid), White Reserve और Kotak Infinite कार्ड्स पर 2% चार्ज।
Kotak Solitaire कार्ड पर यह चार्ज माफ रहेगा।
हर स्टेटमेंट साइकिल में तय सीमा से ज्यादा यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% चार्ज लगेगा। यह चार्ज White Reserve, Kotak Solitaire, Kotak Infinite, Kotak Signature और Myntra Kotak Credit Card पर लागू नहीं होगा।
थर्ड पार्टी ऐप्स से की गई शिक्षा संबंधी भुगतानों पर 1% चार्ज लगेगा। ऊपर बताए गए प्रीमियम कार्ड धारकों को यह चार्ज नहीं देना होगा।
हर स्टेटमेंट साइकिल में 10,000 रुपये से अधिक वॉलेट लोडिंग पर 1% चार्ज लागू होगा। कुछ प्रीमियम कार्ड्स पर यह चार्ज नहीं लगेगा।
स्किल-बेस्ड गेमिंग पर चार्ज
10,000 रुपये से अधिक के स्किल-बेस्ड ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजैक्शनों पर 1% चार्ज लिया जाएगा। चुनिंदा कार्ड्स पर यह भी लागू नहीं होगा।
फ्यूल ट्रांजैक्शन पर चार्ज
प्रति साइकिल तय सीमा से अधिक ईंधन खर्च पर 1% चार्ज लिया जाएगा। IndianOil Kotak Card और अन्य प्रीमियम कार्ड्स पर यह चार्ज लागू नहीं होगा।