कोटक महिंद्रा बैंक ने रेपो रेट घटते ही ग्राहकों को झटका दिया है। उसने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान किया है। 9 अप्रैल की सुबह रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाने का ऐलान किया। इसके कुछ ही घंटे बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी पर इंटरेस्ट घटाने का ऐलान कर दिया। कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ अवधि के एफडी पर इंटरेस्ट रेट्स में 15 बेसिस प्वाइंट्स तक की कमी की है। कोटक महिंद्रा बैंक प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक है।
कोटक महिद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने कहा है कि नई दरें 9 अप्रैल, 2025 से लागू हो चुकी हैं। RBI ने 9 अप्रैल को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान किया। उसके बाद यह माना जा रहा है कि बैंक होम लोन के इंटरेस्ट रेट में कमी करेंगे। आम तौर पर केंद्रीय बैंक के रेपो रेट घटाने के पर बैंक होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स घटाते हैं। साथ ही वे एफडी के इंटरेस्ट रेट्स में भी कमी करते हैं। आरबीआई ने रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है।
रेपो रेट में कमी के बाद लिया फैसला
आरबीआई ने इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट घटाया है। इससे पहले उसने इस साल फरवरी में भी रेपो रेट में एक-चौथाई फीसदी की कमी की थी। कोटक महिंद्रा बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटाने के ऐलान के बाद रेगुलर डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट्स 2.75 फीसदी से 7.30 फीसदी हो गया है। सीनियर सिटीजंस के लिए इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी से 7.80 फीसदी रह गया है।
यह भी पढ़ें: RBI New Gold Loan Rules: आरबीआई गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव करेगा, जानिए आप पर इसका क्या असर पड़ेगा
दूसरे बैंक भी एफडी पर इंटरेस्ट घटाएंगे
कोटक महिंद्रा बैंक ने भले ही एफडी पर इंटरेस्ट रेट में ज्यादा कमी नहीं की है, लेकिन इससे यह संकेत मिला है कि बैंकों ने रेपो रेट में कमी के बाद एफडी पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव करना शुरू कर दिया है। आगे दूसरे बैंक भी एफडी पर इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान कर सकते हैं। साथ ही होम लोन और ऑटो लोन के इंटरेस्ट रेट को घटा सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप बैंक में एफडी करना चाहते हैं तो आपको जल्द यह काम करना होगा। रेपो रेट में कमी के बाद बैंक एफडी के इंटरेस्ट रेट में कमी करेंगे। अगर कोई ग्राहक बैंक के इंटरेस्ट रेट घटाने से पहले एफडी करता है तो उसे बैंक मौजूदा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलेगा।