FD Rates: कोटक बैंक एक हफ्ते में ही दूसरी बार बढाया एफडी पर ब्याज, दे रहा है 7.25% इटरेस्ट

Fixed Deposit Rate of Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक पांच दिनों के अंदर ही दूसरी बार एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने आज 14 दिसंबर को अपनी कुछ Fixed Deposit पर 0.50 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। इससे पहले बैंक ने 10 दिसंबर को इंटरेस्ट बढ़ाया था

अपडेटेड Dec 14, 2022 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
Kotak Mahindra बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक 7.25 का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Fixed Deposit Rate of Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक पांच दिनों के अंदर ही दूसरी बार एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने आज 14 दिसंबर को अपनी कुछ Fixed Deposit पर 0.50 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। इससे पहले बैंक ने 10 दिसंबर को इंटरेस्ट बढ़ाया था। ये नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर लागू होंगी। बैंकिंग सेक्टर में RBI के रेपो रेट बढाने के बाद ज्यादातर सभी बैंक एफडी पर ब्याज बढा रहे हैं। कुछ बैंक एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में बढ़ते ब्याज के बीच बैंकों में भी कंपिटिशन बढ़ने लगा है। यही कारण है कि कोटक महिंद्रा बैंक ने 5 दिनों में ही दूसरी बार ब्याज बढ़ाया है।

कोटक बैंक ने बढाया ब्याज

कोटक बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ग्राहकों को ऑफर कर रहा है। वह आम ग्राहकों को 2.75 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक 7.25 का ब्याज ऑफर कर रहा है। इस बार बैंक ने 365 दिन से 389 दिन और 390 दिन (12 महीने 25 दिन) वाली एफडी पर ब्याज 0.50 फीसदी बढ़ाया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 दिसंबर को हुई मौद्रिक नीति समिति (MPC) में रेपो रेट को 35 आधार अंकों (bps) से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए आरबीआई मई से रेपो रेट बढ़ाया है। इसके बाद SBI, Yes Bank, HDFC जैसे बैंकों ने FD का ब्याज बढ़ाया लेकिन Kotak Mahindra बैंक ने 5 दिनों बाद ही दोबारा ब्याज बढ़ाया है।


ये हैं कोटक बैंक की नई दरें

7 दिन से 14 दिन - आम जनता के लिए 2.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.25 प्रतिशत

15 दिन से 30 दिन - आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.50 प्रतिशत

31 दिन से 45 दिन - आम जनता के लिए 3.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 3.75 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन - आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.00 प्रतिशत

91 दिन से 120 दिन - आम जनता के लिए 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.50 प्रतिशत

121 दिन से 179 दिन - आम जनता के लिए 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 4.75 प्रतिशत

180 दिन - आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत

181 दिन से 269 दिन - आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत

270 दिन - आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत

271 दिन से 363 दिन - आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.25 प्रतिशत

364 दिन - आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.50 प्रतिशत

365 दिन से 389 दिन - आम जनता के लिए 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत

390 दिन (12 महीने 25 दिन) - आम जनता के लिए 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत

391 दिन से 23 महीने से कम - आम जनता के लिए 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत

23 महीने - आम जनता के लिए 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 प्रतिशत

23 महीने 1 दिन से 2 साल से कम - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.00 प्रतिशत

2 साल से 3 साल से कम - आम जनता के लिए 6.40 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.90 प्रतिशत

3 साल और अधिक लेकिन 4 साल से कम - आम जनता के लिए 6.30 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.80 प्रतिशत

4 साल और अधिक लेकिन 5 साल से कम - आम जनता के लिए 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 प्रतिशत

5 साल और उससे अधिक और 10 साल सहित - आम जनता के लिए 6.20 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 6.70 प्रतिशत

Share Market: बीएसई सेंसेक्स में आज 144 अंक की तेजी, निवेशकों की ₹1 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।