Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट कार्ड पर मिलने वाले फायदे पहले से कम होने वाले हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल भेजकर यह जानकारी दी है कि अब उनके डेबिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस से जुड़ी सर्विस बंद की जा रही है। बैंक ने बताया है कि 20 जुलाई 2025 के बाद इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, इस तारीख तक किए गए सभी इंशंयोरेंस क्लेम को पुराने नियमों के तहत स्वीकार किया जाएगा।
कौन-कौन सी इंश्योरेंस सुविधाएं मिलती थीं Kotak डेबिट कार्ड पर?
Kotak Mahindra Bank अपने डेबिट कार्ड धारकों को कई तरह की इंश्योरेंस सुविधाएं देता था। इनमें से ये अहम हैं।
1. पर्सनल एक्सीडेंटल डेथ कवर
यदि कार्डहोल्डर की सड़क या रेल हादसे में मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार के नॉमिनी व्यक्ति या कानूनी वारिस को इंश्योरेंस का अमाउंट मिलता है। यह अमाउंट 15 लाख रुपये तक हो सकता है। हालांकि, इसके लिए कार्डहोल्डर को कुछ नियमों को पूरा करना होता है। इंश्योरेंस कवर की अमाउंट कार्ड के वेरिएंट पर निर्भर करती है।
2. लॉस्ट बैगेज इंश्योरेंस
यदि आपने यात्रा का टिकट Kotak Mahindra डेबिट कार्ड से खरीदा है और यात्रा के दौरान आपका बैग खो जाता है, तो आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिल सकता है।
3. पर्चेज प्रोटेक्शन (खरीदी गई वस्तु का इंश्योरेंस)
Kotak के डेबिट कार्ड से खरीदी गई चीजे अगर 60 दिनों के भीतर खो जाती हैं या क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो बैंक 1.5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर देता है।
4. एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस
हवाई यात्रा के दौरान हादसे में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये तक का कवर मिलता है।
5. लॉस्ट कार्ड लाइबिलिटी कवर
अगर आपका डेबिट कार्ड चोरी हो जाए और उसका दुरुपयोग हो, तो बैंक 6 लाख रुपये तक का नुकसान कवर करता है।
20 जुलाई के बाद क्या होगा?
बैंक ने साफ किया है कि 20 जुलाई 2025 के बाद डेबिट कार्ड पर कोई भी इंश्योरेंस फायदा नहीं मिलेगा। लेकिन 20 जुलाई से पहले किए गए दावे मान्य होंगे और उन्हें पुराने नियमों के अनुसार प्रोसेस किया जाएगा।
इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें?
अगर आपने पहले ही किसी इंश्योरेंस के लिए दावा किया है, तो आप बैंक से ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। ईमेल भेजने के लिए Kotak Mahindra Bank की वेबसाइट पर क्लेम से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध है। Kotak Mahindra Bank की यह घोषणा उन ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण है जो डेबिट कार्ड के जरिए इंश्योरेंस सुरक्षा का लाभ उठा रहे थे। अब ग्राहक किसी भी संभावित नुकसान से पहले अपनी पॉलिसी की जानकारी अच्छे से चेक कर लें और 20 जुलाई 2025 से पहले अपना क्लेम कर लें।