Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट कार्ड पर मिलने वाले फायदे पहले से कम होने वाले हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों को एक ईमेल भेजकर यह जानकारी दी है कि अब उनके डेबिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस से जुड़ी सर्विस बंद की जा रही है। बैंक ने बताया है कि 20 जुलाई 2025 के बाद इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, इस तारीख तक किए गए सभी इंशंयोरेंस क्लेम को पुराने नियमों के तहत स्वीकार किया जाएगा।