Credit Cards

LIC लैप्सड पॉलिसी धारकों के लिए खुशखबरी! बिना किसी चार्ज के फिर से शुरू कर सकते हैं पॉलिसी, जानिये कब तक मिलेगा मौका

LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसीधारकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। कंपनी ने स्पेशल रिवाइवल कैंपेन लॉन्च किया है, जिसके तहत पॉलिसीधारक अपनी लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसीधारकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है।

LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसीधारकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। कंपनी ने स्पेशल रिवाइवल कैंपेन लॉन्च किया है, जिसके तहत पॉलिसीधारक अपनी लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू कर सकते हैं। यह कैंपेन 18 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में चलेगा।

क्या है ऑफर?

इस कैंपेन के दौरान एलआईसी देर से पेमेंट करने पर लगने वाले लेट फीस चार्ज में छूट दे रहा है। पॉलिसी की प्रीमियम अमाउंट के आधार पर 30% तक की छूट मिलेगी, जिसकी अधिकतम लिमिट 5,000 रुपये तय की गई है। खास बात यह है कि माइक्रो इंश्योरेंस प्लान वालों को लेट फीस पर 100% छूट मिलेगी।


कब लैप्स होती है पॉलिसी?

अगर कोई पॉलिसीधारक समय पर प्रीमियम नहीं भरता, तो पॉलिसी ग्रेस पीरियड (Grace Period) आमतौर पर 15 से 30 दिन तक तो चालू रहती है। लेकिन इस पीरियड के बाद भी प्रीमियम न भरने पर पॉलिसी लैप्स हो जाती है।

कैसे करें लैप्स पॉलिसी को रिवाइव?

बकाया प्रीमियम और ब्याज भरकर पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है।

इसके लिए एलआईसी एजेंट, नजदीकी शाखा या कस्टमर सर्विस विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

जरूरी मेडिकल टेस्ट या रिपोर्ट की लागत पॉलिसीधारक को खुद वहन करनी होगी।

रिवाइवल पूरी तरह से पॉलिसी की शर्तों और नियमों के अनुसार ही होगा।

कौन-सी पॉलिसियां रिवाइव होंगी?

केवल वही पॉलिसियां रिवाइव की जा सकती हैं, जो पहली बार प्रीमियम मिस होने की तारीख से 5 साल के अंदर हैं।

पॉलिसी का प्रीमियम-पेइंग टर्म पूरा होना चाहिए और पॉलिसी मैच्योर नहीं होनी चाहिए।

सामान्य मेडिकल और हेल्थ से जुड़ी जांचें अभी भी लागू रहेंगी।

एलआईसी ने कहा कि यह कदम उन लोगों के लिए है, जो फाइनेंशियल या पर्सनल कारणों से प्रीमियम नहीं भर पाए। पॉलिसी चालू रखने से न सिर्फ इंश्योरेंस बेनिफिट्स पूरे मिलते हैं बल्कि परिवार की आर्थिक सुरक्षा भी मजबूत होती है।

क्यों जरूरी है यह मौका?

यह कैंपेन सीमित समय के लिए है। अगर आप अपनी पॉलिसी को दुबारा चालू कराना चाहते हैं, तो यह सही अवसर है। रिवाइवल करने से आपका कवर वापस मिलेगा और भविष्य में परिवार किसी भी आर्थिक संकट से सुरक्षित रहेगा।

कहां मिलेगी जानकारी?

पॉलिसीधारक अधिक जानकारी के लिए www.licindia.in पर जा सकते हैं या मुंबई स्थित एलआईसी के सेंट्रल ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़े 6 मिथक, कहीं आप भी तो नहीं करते इन पर भरोसा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।