Credit Cards

Long Weekend: मार्च-अप्रैल में मिलेंगे 3 लॉन्ग वीकेंड, अभी से कर लें घूमने का प्लान

Long Weekend 2025 List: मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में लॉन्ग वीकेंड आने वाला है। 31 मार्च को ईद के कारण छुट्टी रहेगी। साथ ही अप्रैल महीने में भी प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों को 2 लंबे वीकेंड मिलेंगे जिसमें वह हॉलिडे ट्रिप प्लान कर सकते हैं

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
Long Weekend 2025 List: मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में लॉन्ग वीकेंड आने वाला है।

Long Weekend 2025 List: मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में लॉन्ग वीकेंड आने वाला है। 31 मार्च को ईद के कारण छुट्टी रहेगी। साथ ही अप्रैल महीने में भी प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों को 2 लंबे वीकेंड मिलेंगे जिसमें वह हॉलिडे ट्रिप प्लान कर सकते हैं। लॉन्ग वीकेंड के समय आपको अपने ऑफिस से छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती। ऑफिस से बिना छुट्टी लिए आप अपने लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां आपको मार्च और अप्रैल के लॉन्ग वीकेंड के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप अपना घूमना प्लान कर सकते हैं।

मार्च का लॉन्ग वीकेंड

29 मार्च (शनिवार)

30 मार्च (रविवार)


31 मार्च (सोमवार - ईद-उल-फितर)

यहां जाएं घूमने: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली का सांस्कृतिक अनुभव लें सकते हैं। आप डलहौजी की सुंदर पहाड़ियों या लक्षद्वीप के समुद्र में स्नॉर्कलिंग का भी आनंद ले सकते हैं। स्पीति घाटी में तारों की छांव में रात बिता सकते हैं। गंगटोक में रोडोडेंड्रोन फूलों को देखें या ऋषिकेश में वाइट-वॉटर राफ्टिंग का रोमांचक अनुभव लें।

अप्रैल के दो लॉन्ग वीकेंड

पहला लॉन्ग वीकेंड:

10 अप्रैल (गुरुवार - महावीर जयंती)

11 अप्रैल (शुक्रवार - छुट्टी लें)

12 अप्रैल (शनिवार)

13 अप्रैल (रविवार - बैसाखी)

दूसरा लॉन्ग वीकेंड:

18 अप्रैल (शुक्रवार - गुड फ्राइडे)

19 अप्रैल (शनिवार)

20 अप्रैल (रविवार - ईस्टर)

यहां जाए घूमने : मसूरी की मॉल रोड पर खरीदारी करें, श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन का आनंद लें या कोवलम तट पर सर्फिंग का मजा लें। उदयपुर की पिछोला झील पर बोटिंग कर सकते हैं। उदयपुर कभी भी घूमने जाया जा सकता है। गोवा भी घूमने जा सकते हैं। हालांकि, यहां आपको गर्मी के लिए तैयार रहना होगा।

1 अप्रैल से बदल जाएंगे बैंकिंग नियम, ATM से पैसा निकालना, मिनिमम बैलेंस और इंटरेस्ट में होगा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।