अगर आप लखनऊ में घर या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। जिला प्रशासन ने 1 अगस्त 2025 से शहर के सर्किल रेट्स सरकारी दरें में बढ़ोतरी का फैसला किया है। यह बदलाव पिछले 10 साल में पहली बार किया गया है। सरकार के सर्किल रेट बढ़ाने से खरीदारों और बेचने वालों दोनों पर असर पड़ेगा।