Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सिर्फ 59 रुपये में इंश्योरेंस मिल रहा है। फोनपे ने 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले महा कुंभ मेला में भाग लेने वाले यात्रियों के लिए इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। इस योजना के तहत मेडिकल इमरजेंसी, पर्सनल दुर्घटनाएं और यात्रा में होने वाली असुविधाओं के लिए कवरेज देता है। इस इंश्योरेंस प्लान की शुरुआत सिर्फ 59 रुपये से होगी।
