Get App

लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 25 हजार नकली आवेदन पकड़े गए... सरकार ने किया खुलासा

हरियाणा की लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया, करीब 25 हजार नकली आवेदन पकड़े गए। कई पुरुषों ने महिलाओं की फोटो लगाकर और पड़ोसी राज्यों की महिलाओं ने गलत तरीके से लाभ लेने की कोशिश की।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:31 PM
लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 25 हजार नकली आवेदन पकड़े गए... सरकार ने किया खुलासा

हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2100 की वित्तीय सहायता दी जाती है। लेकिन हाल ही में इस योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसने प्रशासन को चौंका दिया।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

जांच में पता चला कि करीब 25,000 फर्जी आवेदन किए गए। इनमें कई पुरुषों ने अपने नाम-पते के साथ महिलाओं की फोटो लगाकर आवेदन कर दिया। इतना ही नहीं, पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की महिलाओं ने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया, जबकि यह योजना केवल हरियाणा की महिलाओं के लिए है।

सरकार की कार्रवाई

हरियाणा सरकार ने तुरंत इन फर्जी आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कई आवेदनों में *फैमिली ID और डोमिसाइल सर्टिफिकेट में भी छेड़छाड़ की गई थी। यह गड़बड़ी तब उजागर हुई जब आवेदनों की संख्या वास्तविक पात्र महिलाओं की संख्या से कहीं अधिक पाई गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें