मोदी सरकार ने करीब 32.39 करोड़ लोगों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया है। पिछले काफी समय से लोग इंटरेस्ट ट्रांसफर होने का इंतजार कर रहे थे। अब ये ब्याज कर्मचारियों के ईपीएफ अकाउंट में जुड़ गया है। दरअसल, इस साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश के करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। आमतौर पर जहां हर साल EPF ब्याज अगस्त या सितंबर में क्रेडिट किया जाता है, वहीं इस बार जुलाई की शुरुआत में ही अकाउंट में ब्याज जोड़ दिया गया है। यह EPFO के लिए एक और बड़ा ऑपरेशनल माइलस्टोन माना जा रहा है। एक बार आप भी अपने ईपीएफ अकाउंट की पासबुक खोलकर चेक कर लीजिए कि पीएफ पर ब्याज आया या नहीं?