Get App

सरकार ने देश के 32.39 करोड़ अकाउंट में ट्रांसफर किया ब्याज, तुरंत चेक करें अपना ये खाता

मोदी सरकार ने करीब 32.39 करोड़ लोगों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया है। ये ब्याज कर्मचारियों के ईपीएफ अकाउंट में जुड़ गया है। एक बार आप भी अपने ईपीएफ अकाउंट की पासबुक खोलकर चेक कर लीजिए कि पीएफ पर ब्याज आया या नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 12:19 PM
सरकार ने देश के 32.39 करोड़ अकाउंट में ट्रांसफर किया ब्याज, तुरंत चेक करें अपना ये खाता
मोदी सरकार ने करीब 32.39 करोड़ लोगों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया है।

मोदी सरकार ने करीब 32.39 करोड़ लोगों के अकाउंट में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया है। पिछले काफी समय से लोग इंटरेस्ट ट्रांसफर होने का इंतजार कर रहे थे। अब ये ब्याज कर्मचारियों के ईपीएफ अकाउंट में जुड़ गया है। दरअसल, इस साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देश के करोड़ों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। आमतौर पर जहां हर साल EPF ब्याज अगस्त या सितंबर में क्रेडिट किया जाता है, वहीं इस बार जुलाई की शुरुआत में ही अकाउंट में ब्याज जोड़ दिया गया है। यह EPFO के लिए एक और बड़ा ऑपरेशनल माइलस्टोन माना जा रहा है। एक बार आप भी अपने ईपीएफ अकाउंट की पासबुक खोलकर चेक कर लीजिए कि पीएफ पर ब्याज आया या नहीं?

32.39 करोड़ अकाउंट में आया ब्याज?

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अब तक 13.88 लाख संस्थानों के तहत आने वाले 33.56 करोड़ खातों में से 32.39 करोड़ अकाउंट में ब्याज जोड़ा जा चुका है। यानी 99.9% संस्थानों और 96.51% खातों में काम पूरा हो चुका है। पिछले साल की तुलना में यह काफी बेहतर है, क्योंकि उस समय इस तारीख तक केवल 86% खातों में ही ब्याज आया था।

क्या है EPF ब्याज दर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें