Motor insurance : सरकार लगातार पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के इस्तेमाल को प्रोत्साहन दे रही है। भारत में E20 ईंधन पर फोकस बना हुआ है। E20 ईंधन 20 फीसदी इथेनॉल और 80 फीसदी पेट्रोल का मिश्रण होता है। E20 ईंधन के इस्तेमाल का उद्देश्य उत्सर्जन में कमी लाना और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना है। हालांकि, वाहन मालिकों की चिंता यह है कि क्या इसके कारण मोटर बीमा प्रीमियम और खासकर पुराने वाहनों के प्रीमियम बढ़ सकते हैं?