Credit Cards

किसान क्रेडिट कार्ड की तरह अब छोटे उद्यमों को मिलेगा 'MSME क्रेडिट कार्ड' जानिए इसके फायदें

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पहले साल 10 लाख एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे छोटे उद्यमियों को आसानी से कर्ज मिल सकेगा। अभी उन्हें कर्ज लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्ज के लिए उन्हें ज्यादा इंटरेस्ट भी चुकाना पड़ता है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
हर एमएसएमई क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख रुपये होगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए बड़े ऐलान किए। इसमें एक ऐलान एमएसएमई के लिए क्रेडिट कार्ड का था। वित्तमंत्री ने कहा कि छोटे उद्यमों को एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार का यह कदम छोटे उद्यमों के लिए गेम चेंजर साबित होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर जारी होने वाले इस क्रेडिट कार्ड से छोटे उद्यमों को कर्ज लेने में आसानी होगी।

पहले साल 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी होंगे

वित्तमंत्री ने 1 फरवरी को यूनियन बजट में कहा कि माइक्रो एंटरप्राइजेज को 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। हर एमएसएमई क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख रुपये होगी। एमएसएमई सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार के इस कदम से स्मॉल बिजनेसेज को लिक्विडिटी की दिक्कत कुछ हद तक खत्म हो जाएगी। रिसर्जेंट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति प्रकाश गाडिया ने इस पहल को उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए गेम चेंजर बताया।


बिजनेस के लिए कर्ज लेने में होगी आसानी

उन्होंने कहा कि छोटे उद्यमों को बिजनेस के लिए पूंजी जुटाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सरकार के एमएसएमई क्रेडिट कार्ड इश्यू करने के कदम से वर्किंग कैपिटल से जुड़ी बाधाएं कुछ हद तक दूर हो जाएंगी। एमएसएमई सेक्टर से जुड़े लोगों को कहना है कि यह फाइनेंशियल इनक्लूजन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

देश में MSME की संख्या 1 करोड़

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि इंडिया में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं। इनसे करीब 7.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है। मैन्युफैक्चरिंग में इनकी हिस्सेदारी 36 फीसदी है। एक्सपोर्ट में एमएसएमई की हिस्सेदारी 45 फीसदी है। वित्तमंत्री ने 1 फरवरी को कहा कि पहले साल में 10 लाख एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि बाद में सरकार की योजना ज्यादा से ज्यादा एमएसएमई को क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाने की होगी।

कम इंटरेस्ट रेट पर मिलेगा कर्ज

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एमएसएमई क्रेडिट कार्ड के जरिए छोटे उद्यमों को कम इंटरेस्ट रेट पर कर्ज मिलेगा। अभी उन्हें कर्ज पर 18-20 फीसदी तक इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है। लेकिन, एमएसएमई क्रेडिट कार्ड के जरिए उन्हें 8-10 फीसदी इंटरेस्ट पर कर्ज मिल जाएगी। फंड की लागत घटने से उनके प्रोडक्ट की कॉस्ट में कमी आएगी। इससे उनके प्रोडक्ट्स की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी। उद्यम पोर्टल छोटे उद्यमों को कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड ऑफर करेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।