लाडकी बहिन योजना क्या बंद हो जाएगी! हर महीने महिलाओं को 1500 रुपए देने वाली इस योजना पर बड़ा अपडेट

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की फेमस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर हाल ही में यह अफवाह फैल गई थी कि सरकार इसे बंद करने जा रही है। लेकिन अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि यह योजना जारी रहेगी

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की फेमस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर हाल ही में यह अफवाह फैल गई थी कि सरकार इसे बंद करने जा रही है।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की फेमस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को लेकर हाल ही में यह अफवाह फैल गई थी कि सरकार इसे बंद करने जा रही है। लेकिन अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि यह योजना जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना ने लाखों महिलाओं तक सीधी आर्थिक मदद पहुंचाई है। साथ ही इससे महा-यूति गठबंधन को चुनावों में बड़ा समर्थन मिला है।

बाढ़ प्रभावित महिलाओं को मिली राहत

अक्टूबर 2025 में राज्य की मंत्री अदिति तटकरे ने घोषणा की थी कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ा दी जाएगीपहले यह प्रक्रिया नवंबर तक पूरी करनी थी। अब महिलाएं तय समय सीमा के भीतर अपनी ई-केवाईसी आसानी से पूरी कर सकती हैं।

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?

राज्य सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है ताकि लाभ सही पात्र महिलाओं तक पहुंचे और कोई फर्जीवाड़ा न हो। सितंबर में जारी आदेश के अनुसार महिलाओं को दो महीने की समय सीमा के अंदर इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।


ई-केवाईसी कराने का प्रोसेस

आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए e-KYC बैनर पर क्लिक करें।

आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें, ओटीपी भेजने की अनुमति दें और Send OTP पर क्लिक करें

आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें और सबमिट करें।

अगर ई-केवाईसी पहले हो चुकी है तो संदेश मिलेगा e-KYC has already been completed

नहीं हुई हो तो पति या पिता का आधार नंबर भरें और प्रोसेस दोहराएं।

अपनी जाति केटेगरी चुनें और यह घोषणा करें कि परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी या पेंशन नहीं ले रहा है।

सभी जानकारी सही भरने के बाद Submit पर क्लिक करें। सफल होने पर मैसेज आएगा कि ई-केवाईसी वैरिफिकेशन सफल हो गई है।

इस योजना के तहत महाराष्ट्र की 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं को मंथली 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती हैयह अमाउंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाती है।

विदेश में शॉपिंग करने के लिए क्या है बेस्ट? डेबिट या प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड्स या जीरो फॉरेक्स कार्ड, जानि

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।