इस फंड में 10,000 रुपये का SIP 20 साल में 2.30 करोड़ रुपये बना, क्या आप करेंगे निवेश?

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड ऐसे फंडों में शामिल है, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बनाए हैं। इस की शुरुआत 2004 में हुई थी। इस फंड ने तब से 10000 रुपये के सिप को आज 2.3 करोड़ रुपये बना दिया है

अपडेटेड Aug 23, 2024 पर 5:11 PM
Story continues below Advertisement
ICICI Prudential Value Discovery Fund ने बीते 20 साल में 19.41 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है।

म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी दिखाने की बड़ी वजह उनका रिटर्न है। कई इक्विटी फंडों ने लंबी अवधि में कम अमाउंट के सिप के बावजूद निवेशकों को करोड़पति बनाया है। आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी फंड ऐसा ही एक फंड है। इस फंड की शुरुआत 20 साल पहले हुई थी। तब से हर महीने 10,000 रुपये के SIP को इसने 2.30 करोड़ रुपये बना दिया है। इसका मतलब है कि इस फंड में 24 लाख का निवेश 2.3 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024 तक) बन गया है।

 20 साल में 19.41 फीसदी सीएजीआर रिटर्न 

ICICI Prudential Value Discovery Fund ने बीते 20 साल में 19.41 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है। अगर इस दौरान 10,000 रुपये का SIP निफ्टी50 टीआरई में किया गया होत तो 14.21 फीसदी सीएजीआर रिटर्न मिला होता। इस फंड ने लंबी अवधि में वैल्यू इनवेस्टिंग का मैजिक दिखाया है। इस फंड में 16 अगस्त, 2024 को किया गया 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश आज 4.56 करोड़ रुपये बन गया होता। इतना ही निवेश निफ्टी50 में करने पर आज 2 करोड़ रुपये हो गया होता। यह 16.2 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न है।


इंडिया का सबसे बड़ा वैल्यू फंड

आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी फंड का एयूएम 31 जुलाई, 2004 को 48,806 करोड़ रुपये था। यह इंडिया का सबसे बड़ा वैल्यू फंड है। ICICI Prudential AMC के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एंव सीआईओ शंकरन नरेन ने कहा, "जब आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 2004 में अपना वैल्यू डिस्कवरी फंड लॉन्च किया था तब इंडिया जैसे मार्केट में वैल्यू इनवेस्टिंग की सफलता को लेकर सवाल उठ रहे थे।"

इंडिया में वैल्यू इनवेस्टिंग पर उठ रहे थे सवाल

नरेन ने कहा कि हमारे भरोसे का आधार यह था कि वैल्यू इनवेस्टिंग जब अमेरिका जैसे देशों में सफल रहा है तो यह इंडिया में भी कामयाब रहेगा। हालांकि, कई बार फंड का प्रदर्शन कमजोर रहा। लेकिन, लंबी अवधि के रिटर्न को देखने पर वैल्यू इनवेस्टिंग की पावर का पता चलता है। हमें भरोसा है कि बीच-बीच के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो वैल्यू इनवेस्टिंग के लिए बड़ी संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: इस Mutual Fund में 10,000 रुपये का SIP 15 साल में 50 लाख बना, क्या आप करेंगे निवेश?

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि वैल्यू डिस्कवरी फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए निवेश का अच्छा विकल्प है। खासकर सिप के जरिए इसमें निवेश किया जा सकता है। कमजोर प्रदर्शन के दौरान हमें एकमुश्त निवेश के जरिए हमें लंबी अवधि के निवेश का मौका मिलता है। वैल्यू इनवेस्टिंग के सफर में धैर्य और भरोसा जरूरी है। हमें उम्मीद है कि आगे भी इन चीजों का असर दिखेगा।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।