Get App

SIP Profit Booking: म्यूचुअल फंड में कब और कैसे बुक करें मुनाफा, किन बातों का रखें ध्यान?

SIP Profit Booking: SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ रहा है। लेकिन, कई लोग उलझन में रहते हैं कि म्यूचुअल फंड में मुनाफा कब बुक करना चाहिए। एक्सपर्ट से जानिए प्रॉफिट बुकिंग कब करना सही रहता है और आप टैक्स बचाने और मुनाफा बढ़ाने के लिए क्या कर सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 3:39 PM
SIP Profit Booking: म्यूचुअल फंड में कब और कैसे बुक करें मुनाफा, किन बातों का रखें ध्यान?
एक्सपर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड से एकसाथ सारा पैसा न निकालें।

SIP Profit Booking: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इसे लॉन्ग टर्म में पैसा बनाने का सबसे बेहतर रास्तों में से एक माना जाता है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और वैश्विक स्तर पर बदलते सेंटीमेंट के बावजूद म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए पैसा लगातार आ रहा है। ऐसे में निवेशकों के सामने एक अहम सवाल हमेशा रहता है, म्यूचुअल फंड में प्रॉफिट बुकिंग कब करनी चाहिए? साथ ही, प्रॉफिट बुक करते समय किन बातों का ध्या नरखन

म्यूचुअल फंड में कब बुक करें प्रॉफिट बुक?

LIC म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड में इक्विटी के सीनियर फंड मैनेजर दीक्षित मित्तल का कहना है कि म्यूचुअल फंड में प्रॉफिट बुकिंग पूरी तरह से आपके फाइनेंशियल गोल्स के हिसाब से होनी चाहिए। उनका कहना है, 'म्यूचुअल फंड्स से कमाई पर मुनाफा बुक करना यानी पैसे निकालना, जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए। बाजार में तेजी या गिरावट देखकर अगर आप घबराकर फंड्स बेचते हैं, तो इसमें फायदे से ज्यादा नुकसान की आशंका रहती है।'

मित्तल के मुताबिक, 'हर कोई म्यूचुअल फंड में SIP कुछ खास मकसद से करता है। जैसे कि घर खरीदना, बच्चे की पढ़ाई या शादी या फिर अपना रिटायरमेंट। जब आपका मकसद के लिए पर्याप्त पैसा जमा हो जाए, तो म्यूचुअल फंड्स से पैसा निकालना समझदारी भरा कदम होता है। साथ ही, जब शेयर बाजार में तेजी के कारण आपके पोर्टफोलियो में इक्विटी का अनुपात बहुत बढ़ जाता है, तो थोड़ी-थोड़ी मुनाफा बुकिंग करके अपने निवेश में सही संतुलन बनाए रखना चाहिए। इस तरह आप अपने रिस्क को भी कंट्रोल कर सकते हैं और निवेश को सुरक्षित भी रख सकते हैं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें