Emcure Pharma IPO: नमिता थापर एक सफल कारोबारी हैं, जो शार्क टैंक इंडिया में एक इन्वेस्टर और एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक भी हैं। उनका बड़ा घर, कार कलेक्शन और फाइनेंशियल वेल्थ उन्हें कॉरपोरेट वर्ल्ड में एक अलग जगह भी देती है। एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) का आईपीओ 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। थापर को आईपीओ के जरिये 128 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। नमिता थापर आईपीओ के माध्यम से 12,68,600 शेयर बेचेंगी। आईपीओ का अपर बैंड 1,008 रुपये प्रति शेयर है। ऐसे में उन्हें लगभग 128 करोड़ रुपये मिलेंगे।