Get App

1 नवंबर से लागू होंगे नए बदलाव, SBI कार्ड चार्ज, बैंक नॉमिनी, UPS और लाइफ सर्टिफिकेट के नए नियम

New Financial Rules from 1 November 2025: 1 नवंबर 2025 से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम ग्राहकों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स पर पड़ेगा

Edited By: Sheetalअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 12:41 PM
1 नवंबर से लागू होंगे नए बदलाव, SBI कार्ड चार्ज, बैंक नॉमिनी, UPS और लाइफ सर्टिफिकेट के नए नियम
New Financial Rules from 1 November 2025: 1 नवंबर 2025 से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

New Financial Rules from 1 November 2025: 1 नवंबर 2025 से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम ग्राहकों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स पर पड़ेगा। इनमें बैंक नॉमिनेशन से लेकर SBI कार्ड चार्ज और पेंशन से जुड़ी अंतिम तिथियां शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।

1. बैंक खातों में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी

1 नवंबर से बैंक खाताधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब एक खाते में 4 तक नॉमिनी जोड़ सकते हैं। अब तक सिर्फ एक ही नॉमिनी जोड़ने की सुविधा मिलती थी लेकिन अब चार लोग जोड़ सकते हैं। नए नियमों के अनुसार ग्राहक चाहें तो सभी नॉमिनियों को एक साथ या क्रमवार तरीके से जोड़ सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि किसी अनहोनी की स्थिति में दावों का प्रोसेस आसान हो जाएगा। हालांकि, बैंक लॉकर के लिए क्रमवार नॉमिनेशन की ही अनुमति होगी। यानी यदि पहला नॉमिनी उपलब्ध नहीं है, तो दूसरा नॉमिनी उसका स्थान लेगा। इससे किसी भी विवाद या देरी की संभावना कम हो जाएगी।

2. SBI कार्ड पर 1% चार्ज – एजुकेशन पेमेंट पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें