Income Tax Bill 2025: लोकसभा ने सोमवार (11 अगस्त) को प्रवर समिति की लगभग सभी सिफारिशों को शामिल करने के बाद आयकर विधेयक संबंधी नए इनकम टैक्स बिल को बिना किसी चर्चा के तीन मिनट में ही पारित कर दिया। यह आयकर अधिनियम, 1961 का जगह लेगा। यह नया विधेयक लोगों को निश्चित समय के अंदर आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाने पर भी TDS रिफंड का दावा करने की अनुमति प्रदान करेगा। वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन और कथित चुनावी धांधली के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार (11 अगस्त) को विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण गतिरोध बना रहा। हालांकि सदन ने आयकर विधेयक समेत चार महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दे दी।
