Credit Cards

New Rule: गैस सिलेंडर, आधार कार्ड, ट्रैफिक चालान.. 5 दिन में बदल जाएंगे ये नियम

New Rule from 1st June 2024: पांच दिन बाद आपके घर के बजट से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। हर महीने की पहली तारीख से रसोई गैस सिलेंडर, बैंक छुट्टी, आधार फ्री अपडेशन और ट्रैफिक नियमों में बदलाव हो जाएगा। नियमों को पहले से ज्यादा कड़ा बनाया जा रहा है..

अपडेटेड May 27, 2024 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
New Rule from 1st June 2024: पांच दिन बाद आपके घर के बजट से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है।

New Rule from 1st June 2024: पांच दिन बाद आपके घर के बजट से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। हर महीने की पहली तारीख से रसोई गैस सिलेंडर, बैंक छुट्टी, आधार फ्री अपडेशन और ट्रैफिक नियमों में बदलाव हो जाएगा। नियमों को पहले से ज्यादा कड़ा बनाया जा रहा है। आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में जो अगले महीने से लागू हो जाएंगे।

आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन

यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून है। आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 14 जून तक का ही समय मिलेगा। आधार केंद्र में जाकर अपडेट कराने के लिए 50 रुपये प्रति अपडेट का देना होगा।


1 जून से बदल जाएंगे ट्रैफिक से जुड़े नियम

1 जून से नए परिवहन नियम (New Driving License Rules 2024) लागू हो रहे हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए नियमों के मुताबिक अगर कोई तेज स्पीड में वाहन चलाता है तो उसको 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा। तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना, सीट बेल्ट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।

नाबालिग के वाहन चलाने पर 25,000 रुपये जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है। नाबालिग के वाहन चलाने पर मोटा जुर्माना लगया जाएगा। 18 साल से कम उम्र के लोग अगर वाहन चलाते पाए जाते हैं तो 25,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। साथ ही नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा। बता दें कि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है। तेज स्पीड में गाड़ी चलाने पर 1,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। हेलमेट न पहनने पर

LPG सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। 1 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतें तय करेंगी। मई में कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किये थे। अब ऐसी उम्मीद है कि कंपनियां एक बार फिर जून में सिलेंडर के दाम घटा सकती है।

बैंकों की छुट्टियां

जून महीने में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक बाकि दिन त्योहार के कारण बंद रहने वाले हैं। 15 जून को राजा संक्रांति और 17 जून को ईद-उल-अधा जैसी अन्य छुट्टियां रहेंगी जो कुछ राज्यों को छोड़कर भारत के सभी बैंकों पर लागू होंगी।

सरकार ने रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को इन इंटरनेशनल कॉल को

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।