Credit Cards

New Traffic Rules: नाबालिग ने चलाई गाड़ी, तो पेरेंट्स को भरना होगा 25000 रुपये जुर्माना, सरकार ने ट्रैफिक नियम किये सख्त

New Traffic Challan Rules in India: भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। इन हादसों के पीछे सबसे बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों की अनदेखी होती है। ओवरस्पीडिंग, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, हेलमेट न लगाया या शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसी गलतियां करते हैं

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 9:39 PM
Story continues below Advertisement
New Traffic Challan Rules in India: भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं।

New Traffic Challan Rules in India: भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। इन हादसों के पीछे सबसे बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों की अनदेखी होती है। ओवरस्पीडिंग, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, हेलमेट न लगाया या शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसी गलतियां करते हैं। इन पर सरकार भारी जुर्माना लगाती है। अब सरकार ने ने नियमों को और सख्त कर दिया है। 2025 से देशभर में नए ट्रैफिक चालान नियम लागू हो गए हैं, जिनमें कई पुराने नियमों को और कड़ा कर दिया है। अब रोड पर गाड़ी चलाते समय ऐसी गलती करनी आपको भारी पड़ सकती है।

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ेगा महंगा

नए नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो पहली बार में ही उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है। अगर वही व्यक्ति दोबारा यही गलती करता है, तो जुर्माना 15,000 रुपये तक हो सकता है और जेल की सजा 2 साल तक बढ़ सकती है।


रेड लाइट जम्प करने पर अब 5000 रुपये का चालान

अगर आप सिग्नल तोड़ते हैं तो अब आपको 5,000 रुपये का चालान भरना होगा, जबकि पहले यही जुर्माना केवल 500 रुपये था।

तेज रफ्तार और ज्यादा सामान ले जाने पर भारी जुर्माना

अगर कोई वाहन चालक निर्धारित गति से तेज गाड़ी चलाता है तो उसे 5,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं, अगर कोई ट्रक या कमर्शियल गाड़ियों तय लिमिट से अधिक माल ले जाता है तो उस पर 20,000 रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया जाएगा।

बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाना

अब अगर आप बिना वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े जाते हैं, तो 5,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। हालांकि, अगर आपके पास DigiLocker या mParivahan ऐप में वैलिड डीएल है, तो वह स्वीकार किया जाएगा।

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर भी जुर्माना

वाहन से निकलने वाले धुएं पर नियंत्रण के लिए PUC सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपके पास यह नहीं है, तो 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है। इसके अलावा सामुदायिक सेवा का आदेश भी दिया जा सकता है।

सीट बेल्ट न पहनने पर चालान

अब कार में सिर्फ ड्राइवर ही नहीं, बल्कि सभी यात्रियों को सीट बेल्ट पहनना जरूरी है। सीट बेल्ट न पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, चाहे आप आगे बैठे हों या पीछे।

बाइक पर तीन सवारी पर दंड

अगर किसी दोपहिया वाहन पर तीन लोग बैठे पाए जाते हैं, तो 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

बिना हेलमेट बाइक चलाना अब नहीं चलेगा

पहले बिना हेलमेट के 100 रुपये का जुर्माना था, जो अब बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है। साथ ही, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जा सकता है।

नाबालिग के वाहन चलाने पर कड़ी सजा

अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते पकड़ा जाता है, तो उसके माता-पिता या पेरेंट्स पर 25,000 रुपये का जुर्माना और 3 साल की जेल हो सकती है। इसके साथ ही, उस वाहन का रजिस्ट्रेशन 1 साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा और उस नाबालिग को 25 साल की उम्र से पहले ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा।

मोबाइल इस्तेमाल पर सख्ती

गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल अब और भी ज्यादा सख्त अपराध माना गया है। इस पर 5,000 रुपये तक का चालान हो सकता है, क्योंकि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

8th Pay Commission: जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू नहीं हो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।