Credit Cards

नए साल 2025 के पहले दिन खुद से करें ये 5 वादें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

मार्केट में गिरावट से घबराना स्वाभाविक है। लेकिन, इस गिरावट के चलते म्यूचुअल फंड के सिप को रोक देना या म्यूचुअल फंड्स में अपने निवेश को बेच देना ठीक नहीं है। अक्टूबर 2024 में स्टॉक मार्केट में गिरावट शुरू हुई थी। यह अब तक जारी है

अपडेटेड Jan 01, 2025 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
अगर सिप के निवेश के अमाउंट को हर साल कुछ-कुछ बढ़ाया जाए तो इसके मैजिकल इफेक्ट होते हैं।

साल 2025 आ गया है। नए साल की शुरुआत के मौके पर लोग जश्न मनाते हैं। लेकिन, यह पिछले साल से सबक लेकर नई शुरुआत करने का भी मौका है। आपको इस मौके पर खुद से 5 वादे करने की जरूरत है। इससे आपको भविष्य में कभी पैसे-रुपये की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए इन वादों के बारे में जानते हैं।

मैं सिप से निवेश जारी रखूंगा चाहे मार्केट चढ़े या गिरे

मार्केट में गिरावट से घबराना स्वाभाविक है। लेकिन, इस गिरावट के चलते म्यूचुअल फंड के सिप को रोक देना या म्यूचुअल फंड्स में अपने निवेश को बेच देना ठीक नहीं है। अक्टूबर 2024 में स्टॉक मार्केट में गिरावट शुरू हुई थी। यह अब तक जारी है। कई लोगों ने अपने सिप को रोक दिया है। लेकिन, आपको भूलकर भी यह गलती नहीं करनी चाहिए। लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए सिप के रास्ते निवेश को जारी रखना बहुत जरूरी है।

मैं हर साल अपने SIP अमाउंट को बढ़ाउंगा


अगर सिप के निवेश के अमाउंट को हर साल कुछ-कुछ बढ़ाया जाए तो इसके मैजिकल इफेक्ट होते हैं। अगर आपने 2024 में हर महीने 10,000 रुपये का निवेस सिप से किया है तो आपको 2025 में इस अमाउंट को कम से कम 25 फीसदी तक बढ़ाना जरूरी है। इससे लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करना काफी आसान हो जाएगा।

मैं अपने इंश्योरेंस कवर को रिव्यू करूंगा

अगर आपके पास लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पहले से है तो अच्छा है। आपको दोनों का रिव्यू करना होगा। इसकी वजह यह है कि आपकी इनकम और जिम्मेदारियों में बदलाव के साथ आपके इंश्योरेंस कवर में बदलाव करना जरूरी है। अगर आपका इंश्योरेंस कवर आज की आपकी इनकम और जिम्मेदारियों के लिहाज से पर्याप्त नहीं है तो आपको टॉप-अप पॉलिसी लेकर इसे बढ़ाना होगा।

अनरेगुलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश नहीं करूंगा

अनरेगुलेटेड प्रोडक्ट्स और स्कीम में निवेश करने से बचें। अगर आप किसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं तो आपको एक बार फिर यह समझ लेने की जरूरत है कि यह इनवेस्टमेंट रिस्की है। अगर आपको किसी तरह की आगे प्रॉब्लम होती है तो आपको शिकायत करने के लिए कोई प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं होगा। आम तौर पर लोग ज्यादा रिटर्न के लालच में ऐसी स्कीम और इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं जो रेगुलेटेड नहीं होती हैं।

यह भी पढ़ें: 'फ्री e-PAN कार्ड डाउनलोड', क्या आपको भी आया ऐसा ई-मेल? सावधान, आपका अकाउंट हो सकता है खाली

मैं लोन स्कीम के झांसे में नहीं आउंगा

अब लोन लेना काफी आसान हो गया है। इसमें फिनटेक कंपनियों का बड़ा हाथ है। कई लोग 'बाय नाउ, पे लेटर' जैसी स्कीम का फायदा उठाने से खुद को रोक नहीं पाते। कुछ लोग क्रेडिट कार्ड के लोन ऑफर का इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाते। लेकिन, यह आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है। इसलिए नए साल में आपको बहुत जरूरी होने पर ही लोन लेने के बारे में सोचना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।