अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) के खास मौके पर मार्केट आउटलुक पर खास चर्चा करते हुए प्रभुदास लीलाधर कैपिटल (PL Capital) की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमीषा वोरा ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टैरिफ वॉर से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ेगा। लेकिन भारतीय इकोनॉमी की बैलेंस शीट काफी मजबूत है। इस करेक्शन में 2-3 महीने निवेश के लिए सुनहरे मौके रहेंगे। मौजूदा करेक्शन में अच्छे शेयर बाउंसबैक करेंगे। क्वालिटी लार्जकैप और मिडकैप अच्छा कर सकते हैं।
अमीषा वोरा ने आगे कहा कि भारत की सेंट्रल गवर्नमेंट का बैलेंसशीट हो या फिर बैंकों और दूसरे सेक्टरों के कपनियों की बैलेंस शीट हो ये सभी काफी मजबूत हैं। लेकिन अर्निंग्स, मैक्रो इकोनॉमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार में काफी करेक्शन आ चुका है। ऐसे में अगले 2-3 महीनों में निवेशकों के लिए निवेश का सुनहरा मौका होगा। शॉर्ट टर्म की उठापटक के बावजूद भारत का मीडियम से लॉन्ग टर्म आउटलुक काफी मजबूत है।
अमीषा का यह भी मानना है कि टैरिफ वॉर के चलते डॉलर बहुत मजबूत नहीं रह सकता है। अब तक डॉलर काफी मजबूत हो चुका है। अब इसमें और मजबूती की संभावना नहीं है। इसके अलावा इस टैरिफ वॉर में चाइना के मुकाबले हमें कई सेक्टरों में कम से कम 10-20 फीसदी की सेफ्टी मिलेगी। इस करेक्शन में हमें अच्छी क्वालिटी के लॉर्ज कैप, मिडकैप और अच्छे अर्निंग ग्रोथ की संभावना वाले शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। बाजार में मौजूदा करेक्शन के दौर के बाद अच्छे शेयर बाउंसबैक करेंगे। लेकिन कमजोर फंडामेंटल वाले वो शेयर जो तेजी से भागे थे वे अब अपना पुराना वैल्यूएशन कभी हासिल नहीं कर पाएंगे।
अमीषा का कहना है कि चौथी तिमाही और उसके आगे भी 3-4 सेक्टर ऐसे हैं जिनके अर्निंग्स में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। भारत के डिफेंस सेक्टर की अर्निंग विजिबिलिटी कहीं से भी खराब नहीं हुई है। इस सेक्टर के स्टॉक भी काफी हद तक करेक्ट हो चुके हैं। डिफेंस शेयरों में इस समय वैल्यूएशन और अर्निंग दोनों का संतुलन बहुत अच्छा है। यहां निवेश के काफी अच्छे मौके हैं। रेलवे शेयरों में कवच पर काम करने वाली कंपनियों की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है। सरकार का रेलवे पर फोकस भी है। इन कंपनियों की ग्राहक सरकार है जिसके पास पैसा है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों एबीबी और कमिंस की अर्निंग ग्रोथ की संभावनाएं बहुत मजबूत हैं।
इसके अलावा बैंकिंग शेयर भी अब निवेश के लिए अच्छे लग रहे हैं। आरबीआई सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए जो उपाय कर रहा है उससे बैंकों और एनबीएफसी को फायदा होगा। ऐसे में चुनिंदा बैंकिंग और एनबीएफसी शेयरों में भी अमीषा को निवेश के मौके दिख रहे हैं। सरकार ने बजट में खपत बढ़ाने के लिए टैक्स में जो कटौती की है उसका फायदा होटल, हॉस्पिटल और हेल्थ केयर शेयरों के भी मिलेगा। हमें इन पर नजर रखनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।