रोजगार की दुनिया तेजी से बदल रही है। 10-15 साल पहले जो डिग्री नौकरी लगने की गारंटी मानी जाती थी, वो आज चमक खो चुकी हैं। जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने इस बारे में एक पोस्ट किया है। इसके बाद इस मसले पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है। कामत ने यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया है। इसमें उन्होंने जॉब मार्केट की बदलती तस्वीर के बारे में बताया है। दरअसल, उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की 'फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025' पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।