निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। इसका नाम निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड है। यह फंड उन शेयरों में निवेश करेगा, जिनमें तेजी के स्ट्रॉन्ग संकेत देखने को मिलेंगे। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 25 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। उसके बाद इस स्कीम की यूनिट्स किसी समय खरीदी और बेची जा सकती है।