Get App

Nippon India MF ने लॉन्च किया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 निफ्टी इंडेक्स फंड, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

निफ्टी 500 मोमेंटम 50 निफ्टी इंडेक्स फंड एक पैसिव फंड है। यह निफ्टी 500 के उन 50 शेयरों में निवेश करेगा, जिनकी कीमतों में ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी। इसका मतलब है कि यह मोंमेटम स्टॉक्स पर दांव लगाएगा। पैसिव फंड होने की वजह से इसका एक्सपेंस रेशियो कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 12:54 PM
Nippon India MF ने लॉन्च किया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 निफ्टी इंडेक्स फंड, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 25 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है।

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। इसका नाम निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड है। यह फंड उन शेयरों में निवेश करेगा, जिनमें तेजी के स्ट्रॉन्ग संकेत देखने को मिलेंगे। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 25 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। उसके बाद इस स्कीम की यूनिट्स किसी समय खरीदी और बेची जा सकती है।

यह फंड मोमेंटम स्टॉक्स में निवेश करेगा

Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund एक पैसिव मैनेज्ड स्कीम है। यह निफ्टी 500 मोमेंटम 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) को ट्रैक करेगी। इसका प्राइमरी मकसद मोमेंटम स्टॉक्स में निवेश करना है। इसका मतलब है कि यह स्कीम उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी, जिनकी कीमतों में तेज उछाल दिखा है। निप्पान इंडिया म्यूचुअल फंड ने कहा है कि यह फंड निवेशकों को निफ्टी 500 के 50 हाई-मोमेंटम शेयरों में निवेश करने का मौका देता है।

पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें