Get App

अगर सच में अमीर बनना चाहते हैं तो नितिन कामत का फॉर्मूला आपकी मदद कर सकता है

जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने ऐसी कुछ बातें बताई हैं, जिन पर अमल करने से आप सच में अमीर बन सकते हैं। हालांकि, उनकी यह सलाह किसी स्टॉक में निवेश करने से नहीं जुड़ी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2025 पर 6:25 PM
अगर सच में अमीर बनना चाहते हैं तो नितिन कामत का फॉर्मूला आपकी मदद कर सकता है
कामत ने वीडियो में ऐसी बातें बताई हैं, जिन पर अमल करना बहुत आसान है।

जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत की बातें निवेशक काफी ध्यान से सुनते हैं। बहुत कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले कामत निवेशकों को सही सलाह देते हैं। उन्होंने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने ऐसी कुछ बातें बताई हैं, जिन पर अमल करने से आप सच में अमीर बन सकते हैं। हालांकि, उनकी यह सलाह किसी स्टॉक में निवेश करने से नहीं जुड़ी हैं बल्कि उन आदतों से जुड़ी हैं जिनकी वजह से हमारे पास निवेश के लायक पैसे ही नहीं बचते हैं।

ज्यादा खर्च करने की आदत पर रोक

कामत के इस वीडियो में बताया गया है कि ज्यादातर लोग क्यों अच्छी इनकम के बावजूद अमीर नहीं बन पाते। इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी ऐसी आदतें हैं जो हमें जरूरत से ज्यादा खर्च के लिए मजबूर करती हैं। हम अक्सर ऐसी चीज खरीद लेते हैं, जिसकी हमें खास जरूरत नहीं होती। हम ऐसी लाइफ स्टाइल या बाहर खाने या बाहर से खाना मंगाने पर काफी पैसे खर्च कर देते हैं, जिसके बगैर काम चल सकता है।

कर्ज के जाल में फंसने से निवेश के लिए पैसे नहीं बचते

सब समाचार

+ और भी पढ़ें