जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत की बातें निवेशक काफी ध्यान से सुनते हैं। बहुत कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाले कामत निवेशकों को सही सलाह देते हैं। उन्होंने हाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने ऐसी कुछ बातें बताई हैं, जिन पर अमल करने से आप सच में अमीर बन सकते हैं। हालांकि, उनकी यह सलाह किसी स्टॉक में निवेश करने से नहीं जुड़ी हैं बल्कि उन आदतों से जुड़ी हैं जिनकी वजह से हमारे पास निवेश के लायक पैसे ही नहीं बचते हैं।
