15 अगस्त से सस्ता होगा टोल! सिर्फ 3000 रुपए में बनेगा FASTag पास और 200 ट्रिप फ्री

केंद्र सरकार ने हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स को लेकर एक और नई घोषणा की है, जिसके तहत अब एक सालाना FASTag पास बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सालाना पास के एक्टिवेशन/रिन्यू कराने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
अब फ्री होगा टोल! मुफ्त में कीजिए 200 ट्रिप, सिर्फ 3000 रुपए में बनेगा FASTag पास

15 अगस्त से देशवासियों को टोल टैक्स से बड़ी राहत मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने अब FASTag पास सिस्टम शुरू करने का ऐलान कर दिया है, जिसके जरिए आप 200 ट्रिप कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को टोल टैक्स नियम में इस बड़े बदलाव का ऐलान किया है, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने घोषणा की कि अब 3000 रुपए में FASTag पास बनेगा, जिससे आप एक साल के भीतर 200 यात्राएं फ्री कर सकते हैं। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी।

नितिन गडकरी ने लिखा, "एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित सालाना पास शुरू किया जा है। यह पास एक्टिव होने की तारीख से एक साल तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।


केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, "यह पास केवल नॉन-कमर्शियल प्राइवेट वाहनों, जैसे कार, जीप, वैन आदि के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के नेशनल हाईवे पर बिना किसी रुकावाट के यात्रा को संभव बनाएगा।"

ऐप और वेबसाइट पर मिलेगी सारी सर्विस

उन्होंने बताया, "सालाना पास के एक्टिवेशन/रिन्यू कराने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।

गडकरी ने पोस्ट में लिखा, "यह नीति 60 किलोमीटर की सीमा के भीतर बने टोल प्लाजाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं का समाधान करेगी और सिंगल, किफायती लेनदेन के जरिए टोल टैक्स भरने को आसान बनाएगी।"

उन्होंने कहा, "वेटिंग टाइम घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाजाओं पर विवाद को खत्म कर, सालाना पास पॉलिसी लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव देगी।"

दरअसल पिछले महीने ऐसी चर्चा थी कि सरकार एक नई टोल नीति पर काम कर रही है, जो यात्रियों के लिए नेशनल हाईव की यात्रा को ज्यादा सहज और किफायती बना सकती है।

News18 राइजिंग भारत समिट में किया था ऐलान

इससे पहले अप्रैल महीने में News18 राइजिंग भारत समिट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने टोल टैक्स सिस्टम में एक बड़े बदलाव की बात कही थी।

उन्होंने कहा था, "हम एक नीति ला रहे हैं, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी। हम टोल की प्रोसेस बदल रहे हैं... मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता, लेकिन मेरा मानना ​​है कि अगले 8-10 दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।"

गडकरी ने यह भी आश्वासन दिया था कि नया सिस्टम लागू होने के बाद टोल रेट कम हो जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 18, 2025 1:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।