15 अगस्त से देशवासियों को टोल टैक्स से बड़ी राहत मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने अब FASTag पास सिस्टम शुरू करने का ऐलान कर दिया है, जिसके जरिए आप 200 ट्रिप कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को टोल टैक्स नियम में इस बड़े बदलाव का ऐलान किया है, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने घोषणा की कि अब 3000 रुपए में FASTag पास बनेगा, जिससे आप एक साल के भीतर 200 यात्राएं फ्री कर सकते हैं। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी।