Get App

15 अगस्त से सस्ता होगा टोल! सिर्फ 3000 रुपए में बनेगा FASTag पास और 200 ट्रिप फ्री

केंद्र सरकार ने हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स को लेकर एक और नई घोषणा की है, जिसके तहत अब एक सालाना FASTag पास बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सालाना पास के एक्टिवेशन/रिन्यू कराने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 2:26 PM
15 अगस्त से सस्ता होगा टोल! सिर्फ 3000 रुपए में बनेगा FASTag पास और 200 ट्रिप फ्री
अब फ्री होगा टोल! मुफ्त में कीजिए 200 ट्रिप, सिर्फ 3000 रुपए में बनेगा FASTag पास

15 अगस्त से देशवासियों को टोल टैक्स से बड़ी राहत मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने अब FASTag पास सिस्टम शुरू करने का ऐलान कर दिया है, जिसके जरिए आप 200 ट्रिप कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को टोल टैक्स नियम में इस बड़े बदलाव का ऐलान किया है, जिससे आम जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने घोषणा की कि अब 3000 रुपए में FASTag पास बनेगा, जिससे आप एक साल के भीतर 200 यात्राएं फ्री कर सकते हैं। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी।

नितिन गडकरी ने लिखा, "एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित सालाना पास शुरू किया जा है। यह पास एक्टिव होने की तारीख से एक साल तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, "यह पास केवल नॉन-कमर्शियल प्राइवेट वाहनों, जैसे कार, जीप, वैन आदि के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के नेशनल हाईवे पर बिना किसी रुकावाट के यात्रा को संभव बनाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें