Get App

सरकारी पैसे से दिवाली गिफ्ट देना करें बंद, वित्त मंत्रालय ने जारी किया विभागों के लिए आदेश

Diwali Gifts: दिवाली के समय में कई सरकारी विभाग और PSU दिवाली गिफ्ट बांटते हैं। देश में अभी तक सरकारी स्तर पर दिवाली गिफ्ट बांटने का चलन रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सरकार ने साफ कहा है कि सरकारी फंड का इस्तेमाल कर दिवाली गिफ्ट नहीं इस बार नहीं बांटे जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 3:43 PM
सरकारी पैसे से दिवाली गिफ्ट देना करें बंद, वित्त मंत्रालय ने जारी किया विभागों के लिए आदेश
Diwali Gifts: दिवाली के समय में कई सरकारी विभाग और PSU दिवाली गिफ्ट बांटते हैं।

Diwali Gifts: दिवाली के समय में कई सरकारी विभाग और PSU दिवाली गिफ्ट बांटते हैं। देश में अभी तक सरकारी स्तर पर दिवाली गिफ्ट बांटने का चलन रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सरकार ने साफ कहा है कि सरकारी फंड का इस्तेमाल कर दिवाली गिफ्ट नहीं इस बार नहीं बांटे जाएंगे। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मंत्रालयों, विभागों और पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों (CPSEs) को त्योहारों पर गिफ्ट देने और इस पर खर्च करने से रोक दिया है। सरकारी दफ्तरों में पैसे का अनुशासन बनाए रखने और गैर-जरूरी खर्चों को कम करने के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यह आदेश जारी किया है।

सरकारी खर्च पर नहीं दे सकते दिवाली गिरफ्ट

फाइनेंस मिनिस्ट्री के Expenses विभाग ने इस बारे में ऑफिस मेमोरेंडम जारी किया है। इसमें साफ कहा गया है कि कोई भी मिनिस्ट्री, विभाग या सरकारी इकाई त्योहारों पर गिफ्ट या उससे जुड़े सामान पर पैसा खर्च नहीं करेगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। सरकार ने कहा कि पहले भी ऐसे निर्देश दिए गए थे और यह कदम उसी कड़ी का हिस्सा है, ताकि सार्वजनिक धन का इस्तेमाल सोच-समझकर और जरूरी कामों में ही हो।

सरकार ने साफ किये नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें