Diwali Gifts: दिवाली के समय में कई सरकारी विभाग और PSU दिवाली गिफ्ट बांटते हैं। देश में अभी तक सरकारी स्तर पर दिवाली गिफ्ट बांटने का चलन रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सरकार ने साफ कहा है कि सरकारी फंड का इस्तेमाल कर दिवाली गिफ्ट नहीं इस बार नहीं बांटे जाएंगे। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मंत्रालयों, विभागों और पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों (CPSEs) को त्योहारों पर गिफ्ट देने और इस पर खर्च करने से रोक दिया है। सरकारी दफ्तरों में पैसे का अनुशासन बनाए रखने और गैर-जरूरी खर्चों को कम करने के लिए फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यह आदेश जारी किया है।