भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि यूपीआई (Unified Payments Interface) लेनदेन पर कोई शुल्क लगने वाला नहीं है। यह घोषणा डिजिटल भुगतान उपयोगकर्ताओं के लिए राहत की खबर है, क्योंकि यूपीआई आज देश में सबसे लोकप्रिय और सबसे तेज़ी से बढ़ता हुआ भुगतान माध्यम बन चुका है। गवर्नर मल्होत्रा ने कहा कि यूपीआई लेनदेन पर फीस लगाने का कोई प्रस्ताव केंद्रीय बैंक के समक्ष नहीं है और इस समय तक सरकार और RBI डिजिटल भुगतान को मुफ्त और सुलभ बनाए रखने के पक्ष में हैं।