क्या आपके सेविंग अकाउंट में महीने के अंत में पैसे खत्म हो जाते हैं और पेमेंट के लिए फंड्स नहीं बचते हैं, तो आपकी ये परेशानी जल्द खत्म हो सकती है। देश में जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की क्रेडिट लाइन (Credit Line) होगी। यह एक तरह से पहले से तय अप्रूव्ड लिमिट होगी, जिसका फायदा ग्राहक खरीदारी के समय उठा सकते हैं, जब उनके अकाउंट में पैसे नहीं होंगे।
सितंबर में ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) के दौरान नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने दर्शकों को ये बताया कि यह कैसे काम करेगा। एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत इंटरफेस जैसे BHIM, PayZapp, Paytm, और GPay पेमेंट ऐप पर सीमित यूजर्स के बीच इस तरह की सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है। बैंकों से बातचीत करने पर पता चला कि ये सर्विस आने वाले महीनों में ग्राहकों के एक बड़े ग्रुप के लिए शुरू की जाएगी।
UPI पेमेंट में बन सकता है गेम चेंजर
फिनटेक फर्म सर्वत्र टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और एमडी मंदार अगाशे के मुताबिक यूपीआई पेमेंट में क्रेडिट लाइनों (Credit Lines) को शामिल करना यूपीआई पेमेंट के दायरे का विस्तार करना है। ये काफी महत्वपूर्ण फीचर बन सकता है। अभी तक सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड UPI से जोड़े जा सकते थे। ये फीचर एक गेम चेंजर की तरह काम कर सकता है क्योंकि यह यूपीआई और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी क्रेडिट लाइनों को एक ही जगह पर रखता है।
अप्रैल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कॉलेटरल फ्री, प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन और उधार सीमा की शुरुआत की घोषणा की थी, जिसे एक उपयोगकर्ता अपने बैंक से UPI प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्सेस कर सकता है।
ज्यादातर UPI अकाउंट बैंक के सेविंग अकाउंट से जुड़े होते हैं। यूपीआई सर्विस पर क्रेडिट लाइन का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपने बैंक को एक औपचारिक एप्लिकेशन देनी होगी। इसके बाद बैंक उधारकर्ता यानी यूजर की वित्तीय जानकारी का आकलन करेंगे। इसमें पात्रता, आय, क्रेडिट स्कोर और पहले के पेमेंट साइकिल के पैटर्न के आधार पर तय किया जाएगा। बैंक की जरूरतों के आधार पर आपको इनकम की जानकारी, आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ आदि देना होगा। कागजी कार्रवाई बैंको के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। बैंक आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के बाद आपको आपकी क्रेडिट लिमिट के बारे में जानकारी देगा।