Credit Cards

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 5 सबसे महंगे रिहायशी इलाके, जानिये कितना है प्रॉपर्टी का रेट

नोएडा-ग्रेटर नोएडा अब दिल्ली-एनसीआर का नया रियल एस्टेट हब बन चुका है। यह एरिया आराम, लग्जरी और लाइफस्टाइल की तलाश में लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। जानिये कौनसे हैं इलाके..

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
यह एरिया अब न सिर्फ परिवारों बल्कि निवेशकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा अब दिल्ली-एनसीआर का नया रियल एस्टेट हब बन चुका है। यह एरिया आराम, लग्जरी और लाइफस्टाइल की तलाश में लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। चौड़ी सड़कें, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, हरियाली, मेट्रो कनेक्टिविटी और बड़े-बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स ने इस जोन को अगली पीढ़ी के शहर का मॉडल बना दिया है।

यह एरिया अब न सिर्फ परिवारों बल्कि निवेशकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां प्रदूषण कम है, ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर है और शहर की प्लानिंग व्यवस्थित तरीके से की गई है। पिछले कुछ सालों में यहां प्रॉपर्टी के दाम 40% से 70% तक बढ़ चुके हैं। आने वाले सालों में जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के शुरू होने से इस विकास की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है।

CREDAI वेस्टर्न उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के मुताबिक कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा अब उत्तर भारत का सबसे डेवलप शहरी बेल्ट बन चुका है। अगले पांच सालों में जब जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। अब जानते हैं कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा की पांच सबसे महंगी और प्रीमियम लोकेशन्स।


सेक्टर-44, नोएडा

यह इलाका लग्जरी और लोकेशन दोनों का बेहतरीन मेल है। बॉटनिकल गार्डन, मेट्रो स्टेशन और नोएडा गोल्फ कोर्स के करीब होने से यह एलीट लोगों की पहली पसंद है। यहां हरियाली, खुले बंगले और शांत माहौल इसकी खासियत हैं। प्रॉपर्टी रेट 40,000 रुपये से 55,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हैं।

सेक्टर-47, नोएडा

परिवारों के लिए यह इलाका आदर्श है। स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, मॉल और क्लबहाउस जैसी सुविधाएं नजदीक हैं। यहां कीमतें 12,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हैं।

सेक्टर-150, नोएडा

यह नोएडा का सबसे ग्रीन और स्पोर्ट्स-फ्रेंडली सेक्टर है। यहां 80% एरिया पार्क और ओपन स्पेस के लिए रिजर्व है। लग्जरी टाउनशिप, गोल्फ कोर्स और इंटरनेशनल स्कूल इस एरिया की पहचान हैं। यहां कीमतें 20,000 रुपये से 35,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक हैं।

सेक्टर-120 और आसपास के सेक्टर (121, 122, 125)

सेंट्रल नोएडा का यह इलाका मेट्रो और एक्सप्रेसवे से शानदार तरीके से जुड़ा हुआ है। यहां हाई-राइज अपार्टमेंट्स और मॉडर्न टाउनशिप्स तेजी से डेवलप हो रही है। प्रॉपर्टी रेट 9,000 रुपये से 20,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के बीच है।

सेक्टर-1 और सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

यह इलाका मॉडर्न टाउनशिप्स और हाई-राइज अपार्टमेंट्स के लिए जाना जाता है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और FNG कॉरिडोर से जुड़ा होना इसकी सबसे बड़ी ताकत है। स्कूल और हॉस्पिटल नजदीक होने से यह इलाका रहने और निवेश दोनों के लिए बेहतर है। प्रॉपर्टी रेट 6,500 रुपये से 12,000 रुपये प्रति वर्ग फुट हैं।

फिनटेक सेक्टर में AI का जमकर हो रहा यूज, एंप्लॉयीज ट्रेनिंग से लेकर लोन देने तक में कर रहा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।