Credit Cards

दिल्ली एयरपोर्ट के मुकाबले नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट टिकट होगी सस्ती, जानें कारण

Noida International Airport: नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिलने वाली एयर टिकट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) की तुलना में सस्ती होगी। जी हां, अगर आप अगले साल घूमने का प्लान कर रहे हैं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टिकट बुक कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
Noida International Airport: नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिलने वाली एयर टिकट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) की तुलना में सस्ती होगी।

Noida International Airport: नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिलने वाली एयर टिकट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) की तुलना में सस्ती होगी। जी हां, अगर आप अगले साल घूमने का प्लान कर रहे हैं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टिकट बुक कर सकते हैं। ताकि, आपको सस्ती टिकट का फायदा मिल सके। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के एविएशन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एविएशन फ्यूल पर सिर्फ 1% वैट लगेगा। इसके मुकाबले दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 25% वैट लिया जाता है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलने वाली हवाई टिकट होगी सस्ती

इस फैसले से एयरलाइंस की कॉस्ट कम होगी और यात्रियों को सस्ते हवाई टिकट मिलेंगे। एक्सपर्ट के मुताबिक फ्यूल की कॉस्ट एयरलाइंस का बड़ा खर्चा होती है, जिसे कम करने से ट्रैवल की कॉस्ट कम होगी। इससे ट्रैवलर्स को टिकट सस्ती मिलेगी।


अप्रैल 2025 से शुरू होगा नोएडा एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डा अप्रैल 2025 से शुरू होगा। यह हवाई अड्डा नॉर्थ इंडिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा और IGI एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ कम करने में भी मदद करेगा। अभी दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या का काफी दबाव होता है। कोविड के बाद से दिल्ली-एनसीआर में हवाई सफर करने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को देखते हुए यह यात्रियों के लिए एक सस्ता और आसान ऑप्शन बनेगा।

टिकट की कीमतों पर होगा विचार

एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AERA) जल्द ही नोएडा एयरपोर्ट की टिकट की कीमतों पर चर्चा करेगा। इससे एयरपोर्ट के बीच भी कंपिटिशन बढ़ेगा और ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा। ऐसे में उन्हें हवाई टिकट कम कीमतों में मिल सकेगी।

नोएडा और यूपी को होगा फायदा

यह कदम उत्तर प्रदेश के एविएशन सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट से यात्रियों को सस्ती और बेहतर सर्विस मिलेगी। एयरपोर्ट के मामले में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर एक बड़ा सेंटर बनेगा। साथ ही आसपास के एरिया में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाने में भी मदद करेगा।

इन म्यूचुअल फंडों ने 2024 में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने इनमें इनवेस्ट किया है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।