आम तौर पर प्राइवेट सेक्टर में बहुत कम कर्मचारी अपनी रिटायरमेंट तक एक ही नौकरी पर बने रहते हैं। कर्मचारी अक्सर बेहतर अवसरों की तलाश में रहते हैं और बेहतर सैलरी पैकेज या करियर ग्रोथ के लिए नौकरी बदलते रहते हैं। जिन लोगों ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम किया है, वे इस्तीफा देने के बाद नोटिस पीरियड में काम करने के कॉन्सेप्ट को जानते हैं। हालांकि, नोटिस पीरियड का समय कर्मचारियों की सीनियोरिटी के साथ-साथ कंपनियों के नियमों पर भी निर्भर करता है।