Credit Cards

NPS Calculation: हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने पर एनपीएस में कितनी मिलेगी पेंशन? जानें पूरा कैलकुलेशन

NPS Calculator: प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी रिटायरमेंट के बाद बेहतर लाइफ के लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। इसके लिए सबसे सस्ता और आसान विकल्प नेशनल पेंशन सिस्टम है। एनपीएस में निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाएगा, रिटायरमेंट के बाद उतना ही फायदा होगा

अपडेटेड Aug 29, 2023 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
NPS Calculator: एनपीएस में निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाएगा, रिटायरमेंट के बाद उतना ही फायदा होगा।

NPS Calculator: प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी रिटायरमेंट के बाद बेहतर लाइफ के लिए पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। इसके लिए सबसे सस्ता और आसान विकल्प नेशनल पेंशन सिस्टम है। एनपीएस में निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाएगा, रिटायरमेंट के बाद उतना ही फायदा होगा। पहला ये कि आपको एक बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने का मौका मिलेगा। साथ ही आपको हर महीने पेंशन के तौर पर अच्छी खासी रकम मिल सकती है। हालांकि, एनपीएस में निवेश पर किसी न्यूनतम पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। यह आपके निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है। यहां आपको बता रहे हैं कि अगर आप 25 साल के हैं तो हर महीने 10,000 रुपये निवेश करते हैं तो आप 60 साल की उम्र तक कितना बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको हर महीने कितनी पेंशन मिल सकती है।

NPS कैलकुलेशन – 10,000 रुपये निवेश करने पर कितनी मिलेगी पेंशन

मान लीजिए अगर आप 60 साल की उम्र में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं और आपकी उम्र अबी 25 साल है। अगर आप 25 साल की उम्र से हर महीने 10,000 रुपये निवेश करते हें तो आपको मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा। साथ ही कितनी पेंशन मिलेगी।


एनपीएस में हर महीना का निवेश : 10,000 रुपये

35 सालों में कुल योगदान: 42 लाख रुपये

निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10%

मैच्योरिटी पर बन जाएगा इतना बड़ा फंड : 3.75 करोड़ रुपये

40 फीसदी फंड निकाल सकते हैं : 40% (1.5 करोड़ रुपये)

60 वर्ष की आयु पर पेंशन: 74,958 पेंशन

(नोट: यह कैलकुलेशन एक अनुमानित आंकड़ा है। रिटर्न के मुताबिक ये डेटा बदल सकता है।)

यदि आप एनपीएस में 40% सालाना लेते हैं और सालाना दर 6% सालाना है, तो रिटायरमेंट के बाद आपको लगभग 2.25 करोड़ रुपये एक साथ मिलेंगे और 1.5 करोड़ रुपये सालाना में जाएंगे। इस एन्युटी की रकम से हर महीने करीब 75 हजार रुपये की पेंशन देगी। आप एन्युटी की रकम जितनी ज्यादा रखेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी। एनपीएस में जमा रकम को निवेश करने की जिम्मेदारी पीएफआरडीए (PFRDA) के रजिस्टर पेंशन फंड मैनेजरों को दी गई है। वे आपके निवेश को इक्विटी, सरकारी बॉन्ड, गैर-सरकारी बॉन्ड आदि में लगाते हैं।

Zomato के शेयरों में क्या तेजी जारी रहेगी? जानिए कैलकुलेशन क्या कहता है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।