NPS के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है। अब उनका पैसा सिर्फ तीन दिन में उनके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। PFRDA ने इसके लिए मौजूदा व्यवस्था में बदलाव किया है। उसने विड्रॉल के लिए T+4 की जगह T+2 सिस्टम लागू किया है। इससे सब्सक्राइबर के बैंक अकाउंट में पैसा आने में लगने वाला समय घट गया है। PFRDA नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) का रेगुलेटर है।