Credit Cards

LPG cylinder Price: ₹51 सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, घरेलू गैस में कोई राहत नहीं

LPG cylinder price: तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर से ₹51.50 घटाकर ₹1,580 कर दी है। घरेलू एलपीजी की दरें नहीं बदलीं। यह लगातार तीसरी कटौती है, जिससे रेस्तरां और होटल कारोबारियों को राहत मिलेगी।

अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 7:44 AM
Story continues below Advertisement
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में लगातार कमी की है।

LPG cylinder price:  ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹51.50 की कटौती की है। नई दर 1 सितंबर से पूरे देश में लागू होंगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फैसला लेटेस्ट मंथली रिव्यू के बाद लिया है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।

दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर का रिटेल प्राइस अब ₹1,580 होगा। वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लगातार तीसरी कटौती


ऑयल मार्केटिंग कंपनियों  (OMCs) ने पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में लगातार कमी की है।

  • 1 अगस्त को ₹33.50 की कटौती की गई थी।
  • 1 जुलाई को ₹58.50 की कमी आई थी।
  • जून में ₹24 घटाकर कीमत ₹1,723.50 कर दी गई थी।

अप्रैल में दाम ₹1,762 पर थे। फरवरी में ₹7 की कमी हुई थी, जबकि मार्च में ₹6 की बढ़ोतरी की गई थी।

घरेलू उपभोक्ताओं पर असर नहीं

देश की कुल एलपीजी खपत का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा घरेलू उपयोग में जाता है। बाकी 10 प्रतिशत कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस्तेमाल होता है। घरेलू सिलेंडरों की कीमतें अमूमन स्थिर रहती हैं, जबकि कमर्शियल दरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।

कनेक्शनों में तेजी

पिछले एक दशक में घरेलू एलपीजी कनेक्शन दोगुने हो चुके हैं। अप्रैल 2025 तक इनकी संख्या लगभग 33 करोड़ तक पहुंच गई है। इससे पता चलता है कि कुकिंग गैस भारतीय परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी में कितनी अहम हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : Car Loan: कार नकद पैसे देकर खरीदने में फायदा है या लोन लेकर, जवाब कर देगा हैरान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।