LPG cylinder price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹51.50 की कटौती की है। नई दर 1 सितंबर से पूरे देश में लागू होंगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फैसला लेटेस्ट मंथली रिव्यू के बाद लिया है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर का रिटेल प्राइस अब ₹1,580 होगा। वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल सिलेंडरों के दामों में लगातार कमी की है।
अप्रैल में दाम ₹1,762 पर थे। फरवरी में ₹7 की कमी हुई थी, जबकि मार्च में ₹6 की बढ़ोतरी की गई थी।
घरेलू उपभोक्ताओं पर असर नहीं
देश की कुल एलपीजी खपत का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा घरेलू उपयोग में जाता है। बाकी 10 प्रतिशत कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस्तेमाल होता है। घरेलू सिलेंडरों की कीमतें अमूमन स्थिर रहती हैं, जबकि कमर्शियल दरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।
पिछले एक दशक में घरेलू एलपीजी कनेक्शन दोगुने हो चुके हैं। अप्रैल 2025 तक इनकी संख्या लगभग 33 करोड़ तक पहुंच गई है। इससे पता चलता है कि कुकिंग गैस भारतीय परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी में कितनी अहम हो चुकी है।