OnePlus 11 पर जबरदस्त ऑफर, यहां से खरीदने पर बचा सकते हैं 7,000 रुपये, यहां जानें डिटेल्स

OnePlus Offer: OnePlus 11 को काफी कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका ग्राहकों को मिल रहा है। OnePlus 11 खरीदने पर आपको 7,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह जबरदस्त ऑफर ग्राहकों को Amazon और वन प्लस दोनों पर मिल रहे हैं

अपडेटेड Nov 08, 2023 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
OnePlus Offer: OnePlus 11 को काफी कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका ग्राहकों को मिल रहा है।

OnePlus Offer: OnePlus 11 को काफी कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका ग्राहकों को मिल रहा है। OnePlus 11 खरीदने पर आपको 7,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह जबरदस्त ऑफर ग्राहकों को Amazon और वन प्लस दोनों पर मिल रहे हैं। ये ऑफर वेबसाइट छूट और कैशबैक के जरिये मिल रहा है। आप दोनों ही जगह इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस ऑफर का आप कैसे उठा सकते हैं फायदा।

OnePlus वेबसाइट पर ऑफर

OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर OnePlus 11 का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 56,999 रुपये में लिस्ट है। बोनस के तौर पर 4,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है है। इस छूट का फायदा उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।


बैंक कार्ड पर मिलेगी छूट

OnePlus 11 खरीदते समय आप आईसीआईसीआई और वन कार्ड का इस्तेमाल करके 3,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठाना होगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट या डेबिट ईएमआई के जरिये पेमेंट का ऑप्शन चुनना होगा। इसका मतलब है कि आप OnePlus 11 को कम से कम 48,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Amazon पर ऑफर

Amazon पर OnePlus 11 पर भी ऑफर मिल रहा है। ये मोबाइल 56,999 रुपये में भी ऑफ के तहत मिल रहा है। यहां, आप 4,000 रुपये का कूपन वाउचर पा सकते हैं। इसे आप चेकआउट के समय इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। आप बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर अधिकतम 2,250 रुपये की छूट मिलेगी। इससे कीमत 50,749 रुपये तक आ जाएगी।

मिलता है लाइटनिंग-फास्ट 100W चार्जर 

OnePlus 11 मोबाइल 5,000mAh बैटरी से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन काम आ सकती है। इससे भी बेहतर यह 100W फास्ट चार्जर के साथ आता है, जो केवल 30 मिनट में बैटरी को 0% से 100% तक चार्ज करने में सक्षम है।

OnePlus 11 की स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 11 में एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ 6.7 इंच 120Hz AMOLED QHD डिस्प्ले के साथ आता है। इसका 3216 x 1440 पिक्सेल रिजॉल्यूशन एचडीआर 10+ के साथ आता है।

प्रोसेसिंग पावर और रैम

OnePlus 11 को पावर देने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है। यह फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

HDFC Bank ने दिवाली से पहले ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाया MCLR, कार और होम लोन हो

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 08, 2023 12:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।